कंगना शर्मा का बोल्ड लुक
बीती रात कंगना शर्मा को मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान वो बेहद बोल्ड और स्टाइलिश अवतार में नजर आईं। कंगना ने इस मौके पर ब्लैक कलर की शिमरी ड्रेस पहनी थी, जो मोनोकिनी स्टाइल में थी। इसके साथ उन्होंने एक लॉन्ग श्रग भी कैरी किया था, जो उनके लुक को और भी निखार रहा था। कंगना ने इस लुक को हाई हील्स और मेकअप के साथ पूरा किया और कैमरे के सामने पोज दिए।
हाई हील्स में फिसली कंगना
कंगना शर्मा ने रेस्टोरेंट के बाहर अपने हाई हील्स में गजब का टशन दिखाया, लेकिन वो इस बार खुद को बैलेंस नहीं कर पाईं। जैसे ही वो रेस्टोरेंट से बाहर निकलीं, उनके हील्स की वजह से उनका बैलेंस बिगड़ गया और वो सीढ़ियों पर गिर पड़ीं। कंगना एकदम से फिसलते हुए नीचे गिर पड़ीं और सीढ़ियों पर ही बैठ गईं। ये पूरी घटना पैपराजी द्वारा कैमरे में कैद की गई और जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ, वो तेजी से वायरल हो गया।
---विज्ञापन---
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
कंगना शर्मा के गिरने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'अगर सही से ड्रेस पहनी होती तो शायद ये हादसा नहीं होता।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'इतनी लंबी हील्स पहनने के बजाय, उतनी ही लंबी ड्रेस पहन लेती।' इन ट्रोलिंग कमेंट्स के बावजूद कंगना ने अपना आत्मविश्वास नहीं खोया और अपनी मुस्कान के साथ उन्होंने फिर से पोज देना शुरू कर दिया।
---विज्ञापन---
कंगना का अब तक का करियर
कंगना शर्मा को सबसे पहले 'द कपिल शर्मा शो' में स्वीटी के किरदार में देखा गया था। इसके बाद उन्होंने 'मस्ती' फिल्म में भी काम किया था और अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता था। हालांकि इन दिनों कंगना का नाम खासतौर पर सोशल मीडिया पर ही ज्यादा सुनाई देता है, जहां उनके लुक्स और स्टाइलिश अंदाज के साथ-साथ कभी-कभी उनके ट्रोलिंग के कारण भी चर्चा होती है।
यह भी पढ़ें: Baywatch एक्ट्रेस की रहस्यमयी हालातों में मौत, खुद की जान लेने का शक