Ankita Lokhande Father Died: ‘पवित्र रिश्ता’ से घर-घर में फेमस हुई टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के घर से बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, एक्ट्रेस के सिर से पिता का साया उठ गया है। शनिवार (12 अगस्त) को 68 साल की उम्र में एक्ट्रेस के पिता श्रीकांत लोखंडे (Shrikant Lokhande) का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स की माने तो एक्ट्रेस के पिता काफी समय से बीमार चल रहे थे। हालांकि, उनकी निधन का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, आज (13 अगस्त) को एक्ट्रेस के पिता का अंतिक संस्कार किया जाएगा।
उनका अंतिक संस्कार सुबह 11 बजे ओशिवारा श्मशान घाट में होगा। वहीं, पिता की मौत से एक्ट्रेस पूरी तरह से टूट चुकी हैं। एक्ट्रेस के घर पर बाकी स्टार्स का भी आना-जाना लगा है। साथ ही फैंस भी सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस को सांत्वना दे रहे हैं और एक्ट्रेस के पिता के लिए श्रद्धाजंलि भी व्यक्त कर रहे हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़े: सुपर मॉडल से एक्ट्रेस बनीं शेली स्मिथ का निधन, उनके गेम शो ने दुनिया में मचाई थी धूम
फादर्स डे पर एक्ट्रेस ने पिता के लिए किया था पोस्ट
एक्ट्रेस अपने पिता के कितने करीब थी इस बात का अंदाजा उनके पोस्ट से भी लगाया जा सकता है, जो उन्होंने इसी साल फादर्स डे के मौके पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि ‘मेरे पहले हीरो मेरे डैडी को हैप्पी फादर्स डे। मैं आपके लिए अपनी सच्ची भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकती, जो मैं आपके लिए हमेशा से महसूस करती आई हूं, लेकिन मैं आपसे बहुत सारा प्यार करती हूं’।
पिता ने सपनों को साकार करने के दिया बल
एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि ‘जब मैं बच्चा थी तो मैंने आपको कई चीजों के लिए संघर्ष करते हुए देखा है, लेकिन आपने इस बात पर हमेशा ये ध्यान दिया कि आपके बच्चे ऐसा न करें। आपने हमेशा मेरे पंखों से उड़ान भरने के लिए प्रेरित किया और मुझे वो करने को कहा जो मैं बननी चाहती थी। मैं जो कुछ भी हूं ये सब आपका समर्थन और ताकत है। मैं हूं और मैं हमेशा आपकी आभारी रहूंगी। हैप्पी फाडर्स डे’।