---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Achyut Potdar से Nana Patekar तक, इन 5 बॉलीवुड सितारों ने भारतीय सेना में भी दिया योगदान

Achyut Potdar: '3 इडियट्स' मूवी के मशहूर एक्टर अच्युत पोतदार के निधन से इंडस्ट्री शोक में है। वहीं अच्युत पोतदार फिल्मों से पहले भारतीय सेना में अपना योगदान दे चुके हैं। चलिए आपको उन बॉलीवुड सितारों के बारे में बताते हैं जो भारतीय सेना में रहकर देश की सेवा कर चुके हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Aug 19, 2025 11:25

Achyut Potdar: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अच्युत पोतदार के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। ‘3 इडियट्स’ में ‘अरे कहना क्या चाहते हो’ डायलॉग से मशहूर हुए एक्टर ने 45 साल तक फिल्मों में काम कर अपनी पहचान बनाई। उन्होंने फिल्मों में आने से पहले भारतीय सेना में भी अपना योगदान दिया। वहीं बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो फिल्मों में आने से भारतीय सेना में थे। चलिए आपको भी बताते हैं इस लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है?

यह भी पढ़ें: बर्थडे से पहले 3 Idiots फेम एक्टर Achyut Potdar का निधन, एक डायलॉग से इंडस्ट्री में हुए थे मशहूर

---विज्ञापन---

अच्युत पोतदार

एक्टिंग में आने से पहले अच्युत ने भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में देश की सेवा की है। वहीं इससे पहले उन्होंने मध्य प्रदेश में प्रोफेसर के तौर पर भी काम किया है। सेना से रिटायर होने के बाद एक्टर ने 44 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाई थी। आज यानी 19 अगस्त को एक्टर के निधन की खबर से फैंस का दिल टूट गया है।

गुफी पेंटल

टीवी के मशहूर सीरियल ‘महाभारत’ में शकुनी का किरदार निभाने वाले गुफी भी भारतीय सेना के जवान थे। उन्होंने साल 1962 में हुए भारत और चीन वॉर में देश की सेवा की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और ‘महाभारत’ में शकुनी मामा बनकर उन्होंने खूब तारीफें बटेारी।

---विज्ञापन---

बिक्रमजीत कंवरपाल

स्पेशल ऑप्स और अनदेखी जैसी फेमस वेब सीरीज में नजर आने वाले दिवंगत एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल भी भारतीय सेना में तैनात थे। साल 1989 में सेना में शामिल होने के बाद उन्हें साल 2002 में मेजर के पद में चुना गया था। इसके बाद उन्होंने भारतीय सिनेमा जगत में कदम रखा था। वहीं एक्टर का निधन कोविड महामारी के दौरान हो गया था।

रहमान

मशहूर एक्टर रहमान भी फिल्मों में आने से पहले भारतीय सेना में देश की सेवा कर चुके हैं। वो इंडियन एयर फोर्स में पायलट थे। हालांकि फिल्मों में आने के लिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी थी। एक्टर ‘प्यार की जीत’, ‘छोटी बहन’, ‘चांद’ और ‘दुश्मन’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

नाना पाटेकर  

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर भी एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले भारतीय सेना में तैनात थे। साल 1999 में वो कारगिल वॉर के दौरान कैप्टन थे। हालांकि बाद में उन्होंने फिल्मों की ओर रुख किया और आज उनका नाम बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई जानता है। 

यह भी पढ़ें: कौन थे Achyut Potdar? जिन्होंने भारतीय सेना से लेकर फिल्मों तक छोड़ी गहरी छाप

First published on: Aug 19, 2025 11:25 AM

संबंधित खबरें