---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Achani Ravi Passes Away: नहीं रहे मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर अचानी रवि, 90 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Achani Ravi Passes Away: बीते दिन यानी शनिवार को मशहूर मलयालम फिल्म प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन अचानी रवि का निधन हो गया। अचानी रवि ने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। अचानी रवि का पूरा नाम के रवींद्रनाथन नायर था। अचानी रवि का अंतिम संस्कार उनके होमटाउन में ही किया जाएगा। अचानी के […]

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jul 9, 2023 10:21
Achani Ravi Passes Away
Achani Ravi Passes Away

Achani Ravi Passes Away: बीते दिन यानी शनिवार को मशहूर मलयालम फिल्म प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन अचानी रवि का निधन हो गया। अचानी रवि ने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है।

अचानी रवि का पूरा नाम के रवींद्रनाथन नायर था। अचानी रवि का अंतिम संस्कार उनके होमटाउन में ही किया जाएगा। अचानी के निधन से हर कोई दुखी है और शोक जाहिर कर रहा है। रवि ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘अन्वेशिचु कंडेथियिला’ से की थी।

---विज्ञापन---

Achani Ravi ने कई नामी फिल्में बनाईं है

वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2013 में अचानी रवि की पत्नी ऊषा रानी का भी निधन हो गया था और वो एक प्रसिद्ध गायिका थीं। वहीं, अगर अचानी की बात करें तो अचानी रवि ने फिल्म इंडस्ट्री में एक निर्माता के रूप में अपना करियर शुरू किया था। साल 1970 से 1980 के दशक के दौरान जनरल पिक्चर्स नामक एक बैनर की स्थापना की थी और अपने बैनर में उन्होंने मलयालम में कई नामी फिल्में भी बनाईं है।

फिल्म अचानी के बाद के रवींद्रनाथन नायर को मिला अचानी उपनाम 

बता दें कि साल 1973 में आई फिल्म अचानी के बाद के रवींद्रनाथन नायर को अचानी उपनाम दिया गया था साथ ही अगर उनके करियर की एक सबसे बड़ी उपलब्धि की बात करें तो उनकी फिल्म थम्पू को हाल ही में 2022 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया गया था। बताते चलें कि इस फिल्म के निर्माता जी.अरविंदन और अचानी रवि ने इसे प्रोड्यूस किया था।

---विज्ञापन---

20 राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हुए अचानी रवि

बता दें कि अचानी रवि की कुछ पॉपुलर फिल्में कंचना सीता, थम्पू, कुम्मट्टी, एस्थप्पन, पोक्कुवेयिल, एलिप्पथायम, मंजू, मुखामुखम, अनंतराम और विधेयन हैं। वहीं, उनके शानदार करियर में उन्हें अपनी फिल्मों के लिए 20 राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए उन्हें जेसी डेनियल पुरस्कार और केरल राज्य फिल्म पुरस्कार भी मिला। अचानी रवि के निधन से हर कोई दुखी है और शोक जाहिर कर रहा है।

First published on: Jul 09, 2023 10:20 AM

संबंधित खबरें