---विज्ञापन---

Ab Dilli Dur Nahin New Song Out: ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ का नया सॉन्ग रिलीज, बेहद रोमांटिक है ‘महसूस हुआ’

Ab Dilli Dur Nahin New Song Out: इमरान जाहिद और श्रुति सोढ़ी की आने वाली फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ का नया सॉन्ग ‘महसूस हुआ’ रिलीज हो गया है। हाल ही में फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ का दमदार ट्रेलर भी रिलीज किया गया था, जो फैंस को बहुत पसंद आया था। वहीं, अब इस […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: May 9, 2023 12:15
Share :
Ab Dilli Dur Nahin New Song Out
Ab Dilli Dur Nahin New Song Out

Ab Dilli Dur Nahin New Song Out: इमरान जाहिद और श्रुति सोढ़ी की आने वाली फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ का नया सॉन्ग ‘महसूस हुआ’ रिलीज हो गया है।

हाल ही में फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ का दमदार ट्रेलर भी रिलीज किया गया था, जो फैंस को बहुत पसंद आया था। वहीं, अब इस फिल्म के नए रोमांटिक सॉन्ग ‘महसूस हुआ’ को रिलीज कर दिया गया है।

---विज्ञापन---

रिलीज हुआ फिल्म का नया गाना ‘महसूस हुआ’

बता दें कि इस गाने को फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी है। साथ ही सॉन्ग में इमरान जाहिद और श्रुति सोढ़ी को दिखाया गया है और दोनों की केमिस्ट्री भी बेहद शानदार लग रही हैं। फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ के नए रोमांटिक सॉन्ग को सुनकर फैंस बहुत खुश हैं और लोगों के ये गाना पसंद भी आ रहा है।

ये भी पढ़ेंः Alia Bhatt Met Gala 2023: आलिया के मेट गाला डेब्यू पर ट्रोल होने के बाद दीपिका ने तोड़ी चुप्पी, तारीफ कर कही ये बात

---विज्ञापन---

फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ की कहानी

बता दें कि फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ की कहानी बिहार के एक साधारण गांव के लड़के की लाइफ पर बेस्ड है। इस फिल्म में गोविंद जायसवाल की संघर्षपूर्ण कहानी को दिखाया गया है। बताते चलें कि गोविंद एक रिक्शा चालक के बेटे होने के बावजूद अपनी मेहनत और लगन से देश की सबसे बड़ी परीक्षा पास कर साल 2007 में आईएएस ऑफिसर बने थे। वहीं, फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ में इमरान जाहिद गोविंद का रोल निभाते नजर आएंगे। साथ ही ये फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Bhediya Digital Premiere: जानें कब और कहां आएगा ‘भेड़िया’, वरुण धवन की फिल्म की डिजिटल प्रीमियर डेट आई सामने

जुबिन ने गाने को दी है अपनी आवाज

बताते चलें कि सॉन्ग ‘महसूस हुआ’ को लेकर इमरान ने कहा कि- “हमें लगा कि जुबिन की आवाज हमारे लिए सबसे परफेक्ट है, हालांकि वो ट्रैवल कर रहे थे और इस समय बिजी थे। ट्रैक और कहानी सुनने के बाद, वह इस गाने के लिए बोर्ड पर आने के लिए तैयार हो गये। बता दें कि इससे पहले भी जुबिन ने ‘रातां लंबियां’, ‘द हम्मा सॉन्ग’, ‘तुम ही आना’ और ‘माणिके’ जैसे पॉपुलर सॉन्ग को अपनी आवाज दी है।

ये भी पढ़ेंः मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 08, 2023 01:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें