विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के ट्रेलर को हाल ही में रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर लोगों को बेहद पसंद आया है। इस फिल्म में शनाया से पहले पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी अभिनेत्री अरुषि निशंक का नाम आया था। हालांकि, अरुषि निशंक के साथ रोल दिलाने के नाम पर चार करोड़ की ठगी का मामला सामने आया।
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, अरुषि निशंक के साथ कई महीनों पहले बड़ी ठगी हुई थी। इस ठगी के आरोप में मुंबई में के दो फिल्म प्रोड्यूसर मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। आरोपियों ने अरुषि को फिल्म में लीड रोल देने और बड़े प्रोफिट का लालच देकर करोड़ों रुपये हड़प लिए थे। अरुषि ने अपनी शिकायत में बताया था कि आरोपियों ने उनसे संपर्क किया।
‘आंखों की गुस्ताखियां’
इस दौरान उन्होंने खुद को मिनी फिल्म्स प्रा. लि. का डायरेक्टर बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि वो ‘आंखों की गुस्ताखियां’ नाम की फिल्म बना रहे हैं और इस फिल्म में विक्रांत मैसी और शनाया कपूर जैसे बड़े स्टार्स भी अहम किरदार में होंगे। आरोपियों ने अरुषि से कहा कि फिल्म में एक और लीड रोल है, जिसे वो उन्हें ऑफर कर रहे हैं। इस दौरान एक शर्त रखी गई कि उन्हें पांच करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
आरोपियों ने यूं ठगा
इतना ही नहीं बल्कि आरोपियों ने विश्वास दिलाया कि फिल्म की कमाई में 20% का हिस्सा अभिनेत्री को दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर आपको फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई या फिर वो इससे सेटिसफाइड नहीं हुई, तो उनकी रकम वापस कर दी जाएगी। वहीं, अब फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ रिलीज के लिए तैयार है।
रिलीज के लिए फिल्म तैयार
विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म में विक्रांत और शनाया ने अहम रोल निभाया है। फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म की कहानी रस्किन बॉन्ड की लघु कहानी ‘द आइज हैव इट’ पर आधारित है। देखने वाली बात होगी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कलेक्शन करती है?
यह भी पढ़ें- पैपराजी पर क्यों भड़कीं Gauahar Khan, किस वजह से एक्ट्रेस ने सुनाई खरी-खोटी?