बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भले ही पिछले कुछ साल से फिल्मी पर्दे से गायब हाें। इसका कारण उनकी पिछली कुछ फ्लॉप फिल्में हो सकती हैं लेकिन अपने फिल्मी करियर में आमिर ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। ‘दंगल’, ‘रेस 2’ और ‘थ्री ईडियट्स’ जैसे उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भूला नहीं जा सकता। हाल ही में आमिर खान ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया। पीवीआर आईनॉक्स की तरफ से आयोजित किए गए एक विशेष फिल्म फेस्टिवल आमिर खान: सिनेमा का जादूगर की लॉन्चिंग पर सुपरस्टार पहुंचे और यहां उन्होंने लेखक-गीतकार जावेद अख्तर के साथ बातचीत में अपने करियर के शुरुआती दिनों में की गई गलतियों पर बात की।
एक साथ कई फिल्में की थी साइन
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान ने जावेद अख्तर से बातचीत में बताया कि सुपरहिट फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ देने के बाद वह रातों-रात स्टार बन गए थे। इसके बाद उन्हें करीब 300-400 फिल्मों के ऑफर मिले थे। एक्टर ने बताया, ‘मुझे उस वक्त फिल्में साइन करने की जिम्मेदारी का अंदाजा नहीं था और मैंने एक साथ कई फिल्में साइन कर ली थीं। मैं उस वक्त एक साथ 30-50 फिल्मों पर काम करता था।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
बताया क्यों घर जाकर रोते थे
आमिर खान ने कहा कि ‘उस वक्त अनिल कपूर ने सबसे कम 33 फिल्में की थीं। यह देखते हुए मैंने एक साथ 9-10 फिल्में साइन कर ली थी लेकिन जिन डायरेक्टर्स के साथ मुझे काम करना था, उनकी तरफ से मुझे कोई रोल ऑफर नहीं हुआ। जब मैंने फिल्मों की शूटिंग शुरू की तब मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ। मुझे एक दिन में तीन शिफ्ट पर काम करना पड़ रहा था। इससे मैं खुश नहीं था। मैं घर जाकर रोता था।’
यह भी पढ़ें: शिवानी रघुवंशी कौन? जो 9 एपिसोड वाली ‘दुपहिया’ में गांव की छोरी बनकर छाईं
एक के बाद एक फ्लॉप हुईं फिल्म
सुपरस्टार ने बताया कि उनकी गलती का असर उस वक्त दिखाई देना शुरू हुआ जब उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने लगीं। आमिर की फिल्म ‘लव लव लव’, ‘तुम मेरे हो’ और ‘अव्वल नंबर’ जैसी उनकी फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हो गईं। आमिर खान ने कहा कि ‘मीडिया ने उस वक्त मुझे वन फिल्म वंडर का लेबल दिया था। मैं उसके लिए किसी को दोषी नहीं मान रहा था। मुझे यकीन हो गया था कि मेरी सिर्फ 3 फिल्में फ्लॉप नहीं हुई हैं, बल्कि आने वाली 6 फिल्में भी फ्लॉप होंगी क्योंकि वह बुरी थीं। मैं अपने करियर को बर्बाद होते हुए देख सकता था और इस दलदल से निकलने में असमर्थ था।’
इस फिल्म ने वापस दिलाया स्टारडम
फ्लॉप फिल्में देने के बाद 1990 में आमिर खान की ‘दिल’ रिलीज हुई जिसने उनके करियर के बुरे दौर को पीछे छोड़ दिया। लगातार हिट फिल्में देकर वह 90 के दशक के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए। साल 2000 में आमिर खान ने कई ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। इसमें ‘दिल चाहता है’ और ‘लगान’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। बता दें कि सिनेमा का जादूगर महोत्सव इस हफ्ते के आखिर में एक्टर के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सेलिब्रेट किया जा रहा है। यही नहीं आमिर खान की करीब 22 फिल्में दोबारा से री-रिलीज हो रही हैं।