---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

’90 Day Fiance’ फेम Chuck Potthast का निधन, 64 की उम्र में ली अंतिम सांस

Chuck Potthast Passes Away: हॉलीवुड एक्टर चक पोथास्ट को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है कि उनका निधन हो गया है. उन्होंने 64 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि उन्हें ब्रेन कैंसर ग्लियोब्लास्टोमा था.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Nov 24, 2025 12:29
90 Day Fiance, 90 Day Fiance Fame Chuck Potthast
Chuck Potthast का निधन.

Chuck Potthast Died: खबर हॉलीवुड इंडस्ट्री से है. ’90 Day Fiance’ फेम एक्टर चक पोथास्ट को लेकर खबर सामने आ रही है कि उनका निधन हो गया है. उन्होंने 64 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि उन्हें ब्रेन कैंसर था. उनके बेटे एलिजाबेथ ‘लिब्बी’ कैस्ट्रावेट ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके उनकी मौत की जानकारी दी. उनकी मौत के बाद परिवार टूट गया है. उनकी ओर प्राइवेसी के लिए अनुरोध किया गया है.

लिब्बी ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘दो हफ्ते पहले, हमारे परिवार पर एक त्रासदी आई और हम पूरी तरह से टूट गए. मेरे प्यारे पिताजी हमें छोड़कर चले गए. हम यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके बिना हम अपनी जिंदगी कैसे जीएं और आगे कैसे बढ़ें.’ उनकी मौत से फैंस को भी गहरा झटका लगा है. वह सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. आपको बता दें कि पोथास्ट ने पहले 2017 में सर्जरी के बाद अपनी कैंसर फ्री की जानकारी शेयर की थी. लेकिन, अब वह ब्रेन कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Susanthica बनीं ‘सा रे गा मा पा’ सीजन 5 की विनर, रनरअप-कैश प्राइज और ट्रॉफी समेत जानिए सब कुछ

चक पोथास्ट की कैंसर जर्नी

इसके साथ ही चक पोथास्ट की कैंसर जर्नी के बारे में बात की जाए तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर कर 27 अप्रैल, 2022 कैंसर फ्री की जानकारी शेयर की थी. उन्होंने प्रशंसकों को बताया कि सर्जरी के बाद वो पिछले आधे दशक से कैंसर मुक्त थे. उन्होंने करीब 5 साल बाद कैंसर फ्री होने का ऐलान किया था. चक पोथास्ट ने बताया था कि उनकी कैंसर की सर्जरी करीब 8 घंटे तक चली थी.

---विज्ञापन---

बहरहाल, अगर चक पोथास्ट की फिल्मों के बारे में बात की जाए तो उन्हें ’90 Day Fiance’ के अलावा 90 Day Fiance: Pillow Talk और 90 Day Diaries जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: ‘120 बहादुर’ या ‘मस्ती 4’, पहले वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर किसका चला जादू? ‘दे दे प्यार दे 2’ का जलवा बरकरार

First published on: Nov 24, 2025 12:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.