---विज्ञापन---

रिहर्सल वीडियो लीक, जबरदस्त परफार्मेंस, अब सोशल पर वायरल, रिहाना बोलीं-भारत में मजा आ गया

Rihanna Wants To Come Back India: कैरिबियन पॉप सिंगर रिहाना के सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं। उन्होंने परफॉर्मेंस के बाद बताया कि उनका भारत आने का एक्सपीरियंस बहुत अच्छी रहा और वो जल्द दोबारा भारत आना चाहेंगी।

Edited By : Deeksha Priyadarshi | Updated: Mar 2, 2024 18:52
Share :
rihanna
rihanna

Rihanna Wants To Come Back India: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग फंक्शन में शिरकत करने वाली कैरिबियन पॉप सिंगर के सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि रिहाना के लिए भारत का ये दौरा यादगार है। वो जल्द भारता दोबारा आना चाहती हैं।

अंबानी परिवार को कहा धन्यवाद

रिहाना ने इंडिया बुलाने के लिए अंबानी परिवार को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह पारिवारिक फंक्शन में बुलाने के लिए अंबानी परिवार का बहुत बहुत धन्यवाद। अनंत और राधिका को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आप दोनों को इस यूनियन के लिए बधाई भी दी।

---विज्ञापन---

कहा भारत फिर से आना चाहती हूं

अपने बिजी शेड्यूल की वजह से रिहाना दो दिन में ही वापस चली गई। मगर, उन्होंने परफॉर्मेंस के बाद कहा कि उनका ये एक्सपीरियंस बहुत बढ़िया रहा। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा ‘मुजे भारत बहुत पसंद आया औक मैं फिर से भारत वापस आना चाहती हूं।’

जान्हवी के साथ लगाए ठुमके

परफॉर्मेंस के बाद रिहाना पार्टी को खूब एन्जॉय करते दिखीं। उन्होंने बॉलीवुड स्टार्स और जान्हवी के साथ उनके गाने ‘झिंग झिंग झिंगाट’ पर डांस किया। पॉप स्टार ने पार्टी में पिंक कलर की ड्रेस पहनी थी, वहीं जान्हवी ने सिल्वर कलर की शिमरी ड्रेस स्टाइल किया था।

रिहाना के ट्यून पर डांस करते दिखें शाहरुख-गौरी, रणवीर-दीपिका, श्रेया घोसाल

इंटरनेशनल म्यूजिक सेंसेशन ने जब स्टेज पर अपने फेमस नंबर्स परफॉर्म किया को वहां मौजूद शाहरुख गौरी, दीपिका-रणवीर, श्रेया घोसाल और शामक डावर जैसे सेलेब खुद को नाचने से रोक नहीं पाए।

प्री वेडिंग फंक्शन का हिस्सा बने 1200 लोग

अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में बिग गेट्स, मार्क ज़ुकेरबर्ग, इवांका ट्रम्प, सुंदर पिचाई सहित करीब 1200 लोगों की गेस्ट लिस्ट है। इस लिस्ट में बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों के नाम शामिल हैं।

HISTORY

Edited By

Deeksha Priyadarshi

First published on: Mar 02, 2024 06:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें