---विज्ञापन---

कभी ब्लॉकबस्टर फिल्में देते थे Ram Gopal Verma, कैसे आ पहुंचे बी ग्रेड फिल्मों तक?

Ram Gopal Varma Career Graph: बॉलीवुड के चर्चित डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं लेकिन अब वह एडल्ट फिल्में बनाने के लिए पहचाने जाते हैं। उनकी फिल्में रिलीज बाद में होती हैं और विवाद में पहले आ जाती हैं। आखिर ऐसा क्या हुआ जो राम गोपाल बी ग्रेड फिल्में बनाने के लिए मजबूर हुए आइए जानते हैं।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Apr 7, 2024 10:11
Share :
Ram Gopal Varma Career.

Ram Gopal Varma Career: साउथ फिल्म ‘शिवा’ से डायरेक्शन में उतरने वाले राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक समय पर वह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का गॉड फीगर रह चुके हैं। फिल्म इंडस्ट्री में उनका रुतबा ऐसा था कि बड़े से बड़े बॉलीवुड स्टार स्क्रिप्ट बिना पढ़े ही उनकी फिल्में साइन कर देते थे। उर्मिला मातोंडकर और मनोज बाजपेयी ये सब वो स्टार्स रहे हैं, जिन्हें राम गोपाल वर्मा में फिल्म इंडस्ट्री में जगह दी लेकिन आज यही स्टार्स उनसे दूरी बनाकर रखते हैं। इन दिनों डायरेक्टर एडल्ट फिल्मों और विवादों के कारण चर्चा में रहते हैं। आखिर ऐसा क्या हुआ जो राम गोपाल वर्मा को बॉलीवुड से दरकिनारे कर दिया गया? आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।

सत्या ने बदला बॉलीवुड का नजरिया

राम गोपाल वर्मा ने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी हैं। 1998 में जब उनकी फिल्म सत्या रिलीज हुई थी तो बॉलीवुड में तहलका मच गया था। मनोज वाजपेयी की सत्या ने वो कर दिखाया जो उस समय पर किसी फिल्म ने नहीं किया। यह वो समय था फिल्म इंडस्ट्री में अधिकतर कॉमेडी, रोमांस और एक्शन पर फोकस किया जाता था। वहीं राम गोपाल वर्मा ने सत्या में एक अंडरवर्ल्ड डॉन की कहानी दिखाई जिसने सिनेमा जगत को नई राह दिखाने का काम किया।

Film Nostalgia: Why does 'Satya' matter after 25 years?

यह भी पढ़ें: कौन हैं सोमी खान? निकाह होते ही प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में आईं आदिल खान की दुल्हनिया

बी ग्रेड फिल्मों तक सिमटा करियर

साल 2002 में राम गोपाल वर्मा ने अपनी फिल्मों से इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल कर लिया था कि अमिताभ बच्चन, अजय देवगन समेत बड़े से बड़े स्टार्स उनकी फिल्मों में काम करने के लिए तैयार रहते थे लेकिन आज राम गोपाल वर्मा बी ग्रेड फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। अपनी फिल्मों में वह एडल्ट कंटेंट भर-भरकर परोसते हैं। आलम ये है कि उनकी फिल्में रिलीज बाद में होती हैं और विवाद में पहले फंस जाती हैं।

पोर्न स्टार्स को कर रहे कास्ट

राम गोपाल वर्मा आजकल अपनी बी ग्रेड फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। अपनी फिल्मों में वह एडल्ट स्टार्स को मौका देते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि लगातार फ्लॉप हो रहीं फिल्मों और नाकामी के प्रेशर में आकर राम गोपाल वर्मा ने एडल्ट फिल्में बनाने की कोशिश की। साल 2018 में उनकी गॉड और सेक्स एंड ट्रूथ नाम की एडल्ट फिल्म आई जिसमें लीड रोल में एडल्ट फिल्म स्टार मिया मालकोवा ने काम किया था।

बैक टू बैक 14 फिल्में रहीं फ्लॉप

कभी शिवा, शूल, सत्या, रंगीला, सरकार समेत तमाम हिट दे चुके राम गोपाल वर्मा ने इंडस्ट्री में एक साथ 14 फ्लॉप फिल्में दी हैं। आग, रण, नॉट अ लव स्टोरी, डिपार्टमेंट, द्रोही, नाच, रात, भूत रिटर्न्स, सत्या 2, सरकार 3, वीरप्पन, कॉन्ट्रेक्ट, डार्लिंग और आग ये उनकी कुछ ऐसी फिल्में रही हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुईं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 15, 2024 03:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें