---विज्ञापन---

15 साल में 10 गुना बढ़ी ‘शैतान’ की सैलरी, सेंसर बोर्ड तक पहुंचने में भी बहुत किया संघर्ष

R madhvan salary: इन दिनों आर माधवन अपनी फिल्म शैतान को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म के लिए उन्होंने 10 करोड़ की फीस ली है। एक्टर को यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है। ऐसे में जानिए उनका अबतक का सफर।

Edited By : Deeksha Priyadarshi | Updated: Mar 12, 2024 20:24
Share :
r madvan
r madvan

R madhvan salary: आर माधवन इन दिनों फिल्म शैतान को लेकर चर्चा में हैं। कई लोग माधवन के इस किरदार को देखकर कह रहे हैं कि उनके सामने अच्छे-खासे विलेन भी फेल हो जाएंगे। आर माधवन एक ऐसे एक्टर हैं, जो हिंदी और तमिल फिल्मों में अपने फेमस किरदारों के लिए जाने जाते हैं। रहना है तेरे दिल में और 3 इडियट्स आर माधवन की उन फिल्मों में शुमार है, जो उनके करियर के लिए माइलस्टोन साबित हुई है। पिछले 15 सालों में आर माधवन की सैलरी 10 गुना बढ़ी हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि माधवन ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी। जानिए टीवी के जमाई राजा का सिल्वर स्क्रीन के शैतान बनने का सफर।

जमाई राजा से चर्चा में आए माधवन

आर माधवन ने अपनी शुरुआत टीवी से की थी। उन्हें दूरदर्शन के टीवी शो सी हॉक्स से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद माधवन जी टीवी के फेमस सीरियल जमाई राजा और सोनी के फेमस सीरियल साया से घर-घर में जाने गए।

रहना है तेरे दिल में से बने हीरो

आर माधवन में हमेशा से एक्टिंग क्वालिटीज रही हैं। टीवी सीरियल में काम करने के बाद आर माधवन ने साल 1998 में डोली सजा के रखना से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उन्होंने साल 2001 में रहना है तेरे दिल से सिल्वर स्क्रीन पर फेमस हुए। इस फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई, जिसने माधवन के करियर को अपलिफ्ट किया।

3 इडियट्स के लिए मिले थे 65 लाख

रहना है तेरे दिल में के बाद साल 2009 में आई फिल्म 3 इडियट्स में लोगों ने आर माधवन में एक बेहतरीन एक्टर की झलक दिखी। लोगों ने फिल्म में फरहान के किरदार को बहुत पसंद किया। आज भी अब्बा नहीं मानेंगे वाला डायलॉग मीम्स की तरह सोशल मीडिया पर वायरल है। इस फिल्म के लिए माधवन को 65 लाख रुपए मिले थे। जबकि आज फिल्म शैतान के लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।

115 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं आर माधवन

एक्टर आर माधवन हर साल लगभग 12 सो 15 करोड़ रुपए कमाते हैं। उन्होंने ये प्रॉपर्टी फिल्मों और ऐड्स के जरिए बनाई है। एक्टर सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि मेकिंग, प्रोडक्शन, लेखन और आर्टिस्ट के तौर पर भी काफी एक्टिव हैं।

लग्जरी कारों के शौकीन हैं माधवन

बात करें एक्टर की प्रॉपर्टी की तो उन्होंने साल 2011 में चेन्नई में एक लग्जरी मकान खरीदा था। आज के वक्त में इसकी मार्केट वैल्‍यू करीब 18 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा उन्होंने मुंबई सहित देश के कई शहरों में कमर्शियल प्रॉपर्टी में भी निवेश किया है। माधवन के पास कई लग्जरी कारों का भी कलेक्‍शन है। इसमें रेंज रोवर, ऑडी और बीएमडब्‍ल्‍यू शामिल हैं। इसमें रेंज रोवर स्‍पोर्ट्स 1.1, मर्सिडीज बेंज GL350 CDI करीब 80 लाख, रेंज रोवर वोग 65 लाख, जबकि बीएमडब्‍ल्‍यू 730D की कीमत 1.3 करोड़ रुपये है।

 

HISTORY

Written By

Deeksha Priyadarshi

First published on: Mar 12, 2024 08:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें