Preity zinta adopted 34 girls: प्रीति जिंटा बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जो सिंपल लिविंग के लिए जानी जाती हैं। बॉलीवुड में उन्होंने कई सुपर हिट फिल्में की हैं। फिल्मी दुनिया से दूरी बनाने के बाद साल 2016 में Gene Goodenough संग शादी कर ली और शादी के 5 साल बाद वो सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों की मां बनीं। प्रीति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने बच्चों के फोटोज, वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। मगर, क्या आप जानते हैं कि प्रीति केवल 2 बच्चों की ही नहीं, बल्कि 34 बच्चों की मां हैं। दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि प्रीति ने 34 बच्चों को गोद लिया है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
क्यों 34वें बर्थडे में गोद लिए 34 बच्चियां
प्रीति जिंटा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो कई तरह के सोशल एक्टिविटीज में शामिल रहती हैं। उन्होंने कई अभियानों के साथ जुड़कर महिलाओं और बच्चों की मदद की है। हालांकि, 2009 में एक्ट्रेस ने अपने 34वें जन्मदिन के मौके पर प्रीति ने ऋषिकेश में मदर मिरेकल अनाथालय से 34 अनाथ बच्चों को गोद लेने का फैसला किया। उसके बाद से ही एक्ट्रेस उन सभी 34 बच्चों की मां हैं। उन सभी बच्चों का पूरा खर्च एक्ट्रेस उठाती हैं।
15 साल की उम्र में अनाथ हो गई थीं एक्ट्रेस
कम लोग ही जानते हैं कि प्रीति ने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष किया है। कम लोग जानते हैं कि प्रीति जिंटा ने बहुत कम उम्र में अपने माता-पिता को खो दिया था। जब एक्ट्रेस सिर्फ 13 साल की थीं, तब उनके पिता दुर्गानंद जिंटा की एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई। वहीं इसी दुर्घटना में उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। उसके दो साल तक इलाज चला, लेकिन 15 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने अपनी मां को भी खो दिया। इसके बाद से प्रीति अकेली हो गई। यही कारण है कि प्रीति ने अनाथ बच्चियों का दुख को समझा और उन्हें गोद ले लिया।
बच्चियों को गोद लेना जीवन का सबसे बड़ा फैसला
प्रीति ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपने जीवन का सबसे बड़ा फैसला लिया है। वो अपने इस फैसले से बहुत खुश हैं और अब सभी 34 बच्चियों की जरूरतों को पूरा करेंगी। सभी उनकी जिम्मेदारी हैं और वो लगातार उनके साथ बातचीत करती रहती हैं।
600 करोड़ की प्रॉपर्टी को ठुकरा चुकी हैं प्रीति
आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रीति जिंटा ने 600 करोड़ की प्रॉपर्टी को लेने से इनकार कर दिया। दरअसल, फिल्ममेकर कमाल अमरोही के बेटे शानदार अमरोही ने प्रीति को गोद लिया था। वो उन्हें अपनी बेटी मानते थे। लिहाजा उन्होंने अपनी विरासत यानी 600 करोड़ की प्रॉपर्टी प्रीती जिंटा के नाम कर दिया था, जिसे लेने से एक्ट्रेस ने मना कर दिया था।