देश के सबसे बड़े बिजनेस बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की शुरुआत 1 मार्च से हुई। बीती रात इवेंट से अंबानी फैमिली के लुक्स सोशल मीडिया पर छाए रहे। अपने बेटे के फंक्शन पर नीता अंबानी ने वेस्टर्न लुक कैरी किया था। आज दूसरे दिन के फंक्शन में ड्रेस कोड हो सकता है। इंडियन लुक की बात करें तो अंबानी फैमिली की पहली पसंद डॉली जैन (Dolly Jain) हैं। आइए जानते हैं कि कौन हैं ये आर्टिस्ट।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
कौन हैं डॉली जैन
ABP की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉली जैन सेलिब्रिटी ड्रेस आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने अंबानी फैमिली ही नहीं बल्कि कई सेलेब्स का लुक स्टाइल कर चुकी हैं। डॉली एक दुपट्टे और साड़ी को करीब 325 स्टाइल से ड्रेप कर सकती हैं। उनके इसी हुनर ने उनका नाम ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में दर्ज कराया था। वह कई बार नीता अंबानी को साड़ी पहना चुकी हैं। नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर के लॉन्च के दौरान भी डॉली ने ही नीता अंबानी की साड़ी ड्रेपिंग की थी। इसके अलावा वह अंबानी खानदान की बड़ी बहू श्लोका मेहता और होने वाली बहू राधिका मर्चेंट की साड़ी भी ड्रेपिंग कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: Anant Ambani ने अपनी हेल्थ पर ऐसा क्या कहा? भावुक हो गए मुकेश अंबानी
कई सेलेब्स भी लिस्ट में
आपको बता दें कि सिर्फ अंबानी फैमिली ही नहीं डॉली जैन कई बॉलीवुड सेलेब्स की ड्रेस भी डिजाइन कर चुकी हैं। उन्होंने दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट समेत कई स्टार्स की साड़ी ड्रेपिंग की है। माना जा रहा है कि प्री वेडिंग फंक्शन के लिए भी डॉली जैन ड्रेपिंग कर सकती हैं। इस बीच लोग भी जानने के लिए बेताब हैं कि इस बार डॉली कितनी फीस चार्ज करेंगी।
एक सेशन के लिए चार्ज
डॉली जैन अपने हर सेशन के लिए मोटी रकम चार्ज करती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो डॉली साड़ी ड्रेपिंग के हर सेशन के लिए करीब 35 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक चार्ज करती हैं। उन्होंने राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के सगाई फंक्शन के समय भी राधिका के लहंगे की स्टाइलिंग की थी।
वेस्टर्न लुक में दिखे सेलेब्स
गौरतलब है कि राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के ग्रैंड सेलिब्रेशन के दूसरे दिन देश और दुनिया की कई मशहूर हस्तियां जामनगर में पहुंची हैं। अंबानी फैमिली के साथ ही सेलेब्स के लुक्स भी इंटरनेट पर छाए हुए हैं। अंबानी फैमिली की बात करें तो नीता अंबानी ने पहले दिन के मौके पर वेस्टर्न लुक कैरी किया था। कॉकटेल पार्टी के दौरान कई तस्वीरें सामने आईं, जिसमें पॉप सिंगर रिहाना के गाने पर कई स्टार्स डांस मूव्स दिखाते हुए नजर आए थे।