Lee Woo Ri Passes Away: फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। कोरियन फिल्मों के मशहूर वॉयस एक्टर और सिंगर ली वू री (Lee Woo Ri) ने महज 24 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। इतनी कम उम्र में उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक के बादल छा गए हैं। लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। आपको बता दें कि ली वू री का निधन 15 मार्च को हुआ था। इस बात की जानकारी उनके दोस्त ली डाल ला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी। आइए जानते हैं कि कौन थे ली वू री?
Died suddenly: Voice Actor Lee Woo Ri Passes Away At Age Of 24 #NewsBreak https://t.co/xVKlbSlh04
---विज्ञापन---— Steve Kirsch (@stkirsch) March 17, 2024
कौन थे ली वू री?
आपको बता दें कि कोरियन सिंगर ली वू री एक उभरते हुए सिंगर थे जिनका जन्म 8 फरवरी, साल 2000 में हुआ था। सिंगर को असली पहचान जेनशिन इम्पैक्ट से मिली थी। 24 साल की उम्र में उनके निधन से इंडस्ट्री में हर कोई हैरान रह गया है।
📰 O dublador de 24 anos Lee Woo Ri faleceu nesta sexta-feira (15). A notícia foi dada por seu colega de trabalho Lee Dal Lae.
Lee Woo Ri fez sua estreia como dublador do Tooniverse em 2021, aos 21 anos. Durante sua carreira de três anos, ele dublou personagens em programas de… pic.twitter.com/oKowvOB3u4
— KPOP NEWS2 (@kpopnews2_) March 17, 2024
दोस्त ने की मौत की पुष्टि
सिंगर ली वू री के निधन की दुखद भरी जानकारी उनके करीबी दोस्त ने सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले ही री हमें छोड़कर चले गए हैं। करीबी सूत्रों के हवाले से पता चला है कि सिंगर का अंतिम संस्कार निजी रखा जाएगा, उनके परिवार वाले और बहुत करीबी ही श्रद्धांजलि देंगे। हालांकि सिंगर के निधन पर हर कोई यकीन नहीं कर पा रहा है।
सिंगर ली वू री के निधन की जानकारी देते हुए उनके दोस्त ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘बहुत ही भारी मन से कहना पड़ रहा है कि हमारे साथी ली वू री हमारे बीच नहीं रहे हैं। इस दुखद खबर को उनके परिवार की इच्छा के अनुरूप उनके फैंस तक पहुंचाया जा रहा है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘ली वू री को जो पसंद करते थे, उनके काम को याद करते हैं, उनसे रिक्वेस्ट है कि वू री को शाश्वत शांति प्रदान करने के लिए प्रार्थना करें।’
मौत की वजह का खुलासा नहीं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर ली वू री की मौत का खुलास अब तक नहीं हो सका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर के निधन का अंतिम संस्कार बेहद ही प्राइवेट रखा जाएगा। इस दौरान सिर्फ परिवार वाले और उनके करीबी ही शामिल हो सकेंगे।