Karan Kundrra Car Missing: मशहूर एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है। हाल ही में एक्टर के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उनके होश उड़ गए हैं। एक्टर को करोड़ों की चपत लग गई है। करण कुंद्रा की रातों की नींद उड़ गई क्योंकि उनके घर से उनकी नई लग्जरी कार चोरी हो गई है। ये सुनकर आपको भी झटका लगा होगा तो सोचिए इस वक्त करण की क्या हालत होगी। उन्हें सुबह-सुबह ये खबर मिली है जिसके बाद वो तिलमिला उठे हैं। खुद एक्टर ने अब अपने फैंस को ये शॉकिंग जानकारी दी है। करण कुंद्रा ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया।
करण कुंद्रा ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी
अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर करण कुंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया है इसमें एक्टर को कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘दोस्तों जिसने भी मजाक किया है ये बिल्कुल भी फनी नहीं है। अगर आप मेरे दोस्त हैं- ये मेरी नई कार है। ये मजाक नहीं है। प्लीज! ये कोई टाइम नहीं है प्रैंक करने का, मैंने अभी ठीक से चलाई भी नहीं थी। अब कार गायब है।’ इतना ही नहीं करण कुंद्रा ने एक शॉकिंग चीज बताई है जिसकी वजह से वो और भी मुश्किल में फंस सकते हैं। उनकी कार अगर सच में चोरी हुई है तो उसका मिलना भी नामुमकिन हो सकता है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
कार में नहीं लगा था सिक्योरिटी सिस्टम
करण कुंद्रा ने हैरान कर देने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि ‘नई कार में कोई सिक्योरिटी सिस्टम भी नहीं है, कोई ट्रैकिंग भी नहीं है, न ही कैमरा है, समझो। लेकिन मेरी कार कहां है? प्लीज यार ऐसा मत करो।’ करण कुंद्रा का ये वीडियो देखकर तो ऐसा लग रहा है कि उनके साथ शायद उनके किसी दोस्त ने ये बड़ा प्रैंक किया है। कम से कम एक्टर को तो यही लग रहा है। लेकिन अब ये प्रैंक नहीं हुआ और उनकी नई कार सच में चोरी हो गई होगी तो उसका मिलना काफी मुश्किल हो जाएगा क्योंकि उसमें कोई सिक्योरिटी सिस्टम का बंदोबस्त नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: फैन ने की Kajal Aggarwal को गलत तरह से छूने की कोशिश, वीडियो में कैद हुई शर्मनाक हरकत
कुछ घंटों पहले ही दिखाई थी कार की झलक
बता दें, अभी-अभी करण कुंद्रा ने एक नई विंटेज कार खरीदी थी। Iconic HM Contessa कार खरीदने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके साथ कुछ फोटोज शेयर करते हुए फैंस को गुड न्यूज सुनाई थी। लेकिन पोस्ट शेयर करने के कुछ घंटों बाद ही उनकी कार गायब हो गई। अब एक्टर काफी परेशान हैं और उनकी हालत खराब हो गई है। ये खबर सुनकर फैंस भी यही दुआ कर रहे हैं कि जल्द से जल्द करण की नई कार उन्हें वापिस मिल जाए। अब देखना होगा कि कब एक्टर अपनी मिसिंग कार की अपडेट देते हैं।