---विज्ञापन---

Karan Johar ने फिलर और बोटोक्स को लेकर किसे मारा ताना? बोले- ‘फितरत नहीं बदलती’

Karan Johar Cryptic Post Viral: करण जौहर का एक क्रिप्टिक पोस्ट सामने आया है। इस पोस्ट में करण ने किसी एक्ट्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने बिना नाम लिए Fillers और Botox करवा चुकी किसी एक्ट्रेस को जमकर बातें सुनाई हैं और अपने दिल की सारी नफरत और कड़वाहट उड़ेल दी है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Apr 1, 2024 19:05
Share :
Karan Johar Cryptic Post Viral
Karan Johar ने किस एक्ट्रेस को Fillers और Botox के लिए बनाया निशाना?

Karan Johar Cryptic Post Viral: करण जौहर (Karan Johar) बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उनकी फिल्म से डेब्यू करने का आम लोग तो क्या स्टार किड्स भी सपना देखते हैं। करण अपनी फिल्मों से तो चर्चा में रहते ही हैं, साथ ही उन्हें लेकर आए दिन कोई न कोई विवाद भी होते ही रहते हैं। कभी करण जौहर पर नेपोटिज्म फैलाने के लिए निशाने लगाए जाते हैं। तो कभी वो सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार हो जाते हैं। करण जौहर कपड़ों से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल चोइसेस तक के लिए लोगों की कड़वाहट सहते हैं।

करण ने शेयर किया शॉकिंग पोस्ट

ऐसे में अब उन्होंने सोशल मीडिया पर लगता है सारा जहर उगल दिया है। लेकिन उन्होंने ये जहर किसके लिए उगला है ये अभी सवाल बना हुआ है। बता दें, करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी से एक क्रिप्टिक नोट शेयर किया है। इसमें वो किसी को ताना मरते हुए नजर आ रहे हैं। करण का ये पोस्ट किसी ऐसे शख्स के लिए है जिसने खुद को बदलकर सुंदर दिखाने के लिए Fillers और Botox का सहारा लिया है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि ये तो करण के पोस्ट में देखने को मिल रहा है।

---विज्ञापन---
Karan Johar Cryptic Post Viral

करण जौहर ने लिखा क्रिप्टिक पोस्ट

किस पर है करण जौहर का निशाना?

वो जमकर किसी को खरी-खोटी सुना रहे हैं। उनका ये पोस्ट देख आप भी हैरान रह जाएंगे। तो चलिए देखते हैं करण ने आखिर ऐसा क्या लिखा है जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। उनके पोस्ट में लिखा है, ‘Fillers लगा लो फुलफिलमेंट नहीं मिलती, मेकअप लगा लो उम्र नहीं घटती। कर लो जितना भी Botox, लगोगे जैसे मधुमक्खी ने काट लिया। नाक बदलने से गंद इतर नहीं बनती। कैंची चलवाने से एक्सटीरियर बदल भी जाए, लेकिन मेरी जान… फितरत नहीं बदलती…।’

यह भी पढ़ें: Urfi Javed ने ‘टेनिस रैकेट’ को भी नहीं छोड़ा, खेलने की जगह कर दिया ये कांड

---विज्ञापन---

किसके साथ छिड़ी करण की वॉर?

अब करण जौहर ने इतनी कड़वाहट भरी बातें किसके लिए लिखी हैं ये सोचकर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपना सिर खुजा रहे हैं। करण जौहर ने इतना शॉकिंग पोस्ट लिखा है कि इसे देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका किसी से भयानक झगड़ा हुआ है। अगर करण ने उस शख्स का नाम लिख दिया होता तो सोशल मीडिया पर कब की वॉर छिड़ गई होती। अब लोग भी बस उसी धमाके का इंतजार कर रहे हैं जब नाम लेकर वो अपना गुस्सा निकालेंगे।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Apr 01, 2024 07:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें