---विज्ञापन---

रमजान भी सेलिब्रेट करते हैं ये हिंदू बॉलीवुड सेलेब्स, अमिताभ-सोनम का नाम भी लिस्ट में

Hindu celebs who believes ramadan: बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में कई हिंदू स्टार्स ऐसे हैं, जो रमजान के पाक महीने पर बहुत विश्वास । इतना ही नहीं वो बढ़-चढ़ कर इफतार पार्टी में हिस्स लेते हैं और इबादत करते हैं।

Edited By : Deeksha Priyadarshi | Updated: Mar 18, 2024 23:10
Share :
Celebs on ramadan
Celebs on ramadan

Hindu celebs who believes ramadan: बॉलीवुड में शाहरुख, आमिर और सलमान खान जैसे कई नाम ऐसे हैं, जो मुस्लिम होने के बाद भी अपने घर में गणपति रखते हैं। वहीं टीवी की दुनिया में हिना खान, जैन इमाम भी अपने घर में गणेश जी की मूर्ति स्थापित करते हैं। ठीक इसी तरह कई हिंदू स्टार्स भी ऐसे हैं, जो रमजान के पाक महीने के ऊपर बहुत विश्वास रखते हैं। इतना ही नहीं इनमें से कई स्टार्स इफ्तार पार्टी में शिरकत भी करते हैं।

अली गोनी संह इबादत करती हैं जैस्मिन

टीवी की दुनिया में पॉपुलर होने के बाद अब जैस्मिन कई पंजाबी सॉन्गस और फिल्मों में दिखी हैं। बिग बॉस के बाद से जैसमिन अली गोनी के साथ रिलेशनशिप में हैं। यही वजह है कि जैस्मिन रमजान के महीने में इबादत करती हैं। वो बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ इस महीने को सेलिब्रेट करती हैं।

---विज्ञापन---

करीना भी करती हैं रमजान में इबादत

सैफ अली खान से शादी करने के बाद से करीना भी सैफ के साथ रमजान के महीने को सेलिब्रेट करती हैं। वो भी सैफ की तरह हर रोज इबादत करती हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कई बार घर पर इफतार पार्टा भी रखी है।

रमजान के पाक महीने पर अमिताभ का विश्वास

सदी के महानायक कहे जाने वाल अमिताभ बच्चन भी रमजान के महीने को बहुत पाक बताते है। वो भी इसे सेलिब्रेट करते हैं और कभी भी अपने फैंस को निराश नहीं करते और हमेशा रमजान की बधाई देते हैं।

सोनम और हंसिका भी रहती हैं एक्टिव

सोनम भी रमजान के महीने मे काफी एक्टिव रहती हैं। वो भी अपने मुस्लिम दोस्तों की तरह सज-धज कर इफ्तार पार्टी अटेंड करती हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं। साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में अपने किरदार से पहचानी जाने वाली हंसिका मोटवानी भी हिंदू होने के बाद भी रमजान के मौके पर इबादत करती हैं और अपने फैंस को बधाई देना नहीं भूलती।

HISTORY

Edited By

Deeksha Priyadarshi

First published on: Mar 18, 2024 11:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें