---विज्ञापन---

Anant-Radhika की प्री-वेडिंग के बाद फिर ट्रोल हुईं Rihanna, नया वीडियो देखकर यूजर्स बोले- 75 करोड़ पानी में गए

Anant-Radhika Pre Wedding: अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी खत्म होने के बाद भी कैरेबियन पॉप स्टार रिहाना एक बार फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। प्री-वेडिंग से रिहाना का नया वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्होंने अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट का गलत नाम लिया है। ऐसे में रिहाना की वीडियो पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Mar 5, 2024 09:01
Share :
Rihanna
क्यों ट्रोल हो रहीं रिहाना?

Anant-Radhika Pre Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी (Anant-Radhika Pre Wedding) खत्म होने के बाद भी सुर्खियां बटोर रही है। वहीं प्री-वेडिंग के पहले दिन परफॉर्म करने वाली फेमस कैरेबियन सिंगर रिहाना ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं हैं। अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग इवेंट से रिहाना का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें वो राधिका का गलत नाम लेती दिखाई दे रही हैं।

रिहाना का वीडियो

अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग से रिहाना के कई वीडियोज वायरल हुए हैं। जिसमें रिहाना स्टेज पर गाना गाते हुए डांस कर रही हैं। हालांकि परफॉर्मेंस शुरू होने पहले रिहाना ने पूरी अंबानी फैमिली को शुक्रिया अदा किया था। रिहाना ने इंडिया बुलाने के लिए मुकेश अंबानी सहित सभी को धन्यवाद बोला। जिसके बाद रिहाना अनंत और राधिका को भी ब्लेसिंग्स देती नजर आईं। इस दौरान रिहाना ने कहा- अनंत और रादिकी, आपका धन्यवाद कि आपने मुझे यहां बुलाया। मैं आप दोनों के मजबूत रिश्ते के लिए भगवान से प्रार्थना करूंगी।

---विज्ञापन---

यूजर्स ने किया ट्रोल

रिहाना ने इवेंट के दौरान राधिका को ‘रादिकी’ कहकर पुकारा। जिसके बाद रिहाना सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गईं हैं। कई लोगों ने रिहाना को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। ऐसे में एक यूजर ने रिहाना का यह वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, ’75 करोड़ लेकर भी दुल्हन का नाम गलत बोल दिया अगर मुझे 1 करोड़ भी दे देते तो…।’ इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘1 करोड़? यार मैं 1 लाख में कर देता यह सब।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ’76 करोड़ पानी में गए छपाक।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘1 करोड़? मुझे अंदर एंट्री और खाना भी मिल जाता तो मैं बोल देता।’ एक ने लिखा, ‘मुझे 1 लाख दे दो मैं दिनभर इनका नाम जप कर लेती’। किसी और ने लिखा, ‘मैं 150 रुपए में बोल देती।’

रिहाना की फीस

 

बता दें कि, कैरेबियन पॉप स्टार रिहाना आमतौर पर अपने एक स्टेज शो के लिए 12 करोड़ से 99 करोड़ तक की फीस लेती हैं। वहीं अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग में रिहाना ने पहली बार भारत में स्टेज परफॉर्मेंस दी थी। जिसके लिए रिहाना ने अंबानी परिवार से मोटी रकम वसूली थी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस परफॉर्मेंस के लिए रिहाना ने 5 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 50 करोड़ रुपए लिए थे। वहीं जामनगर में रिहाना की ग्रैंड एंट्री और लगेज की लंबी कतार देखकर लोगों के होश उड़ गए थे।

कपड़ों के लिए हुईं ट्रोल

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब रिहाना को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। इससे पहले रिहाना फटे कपड़ों में परफॉर्म करने की वजह से भी ट्रोल हो चुकी हैं। दरअसल प्री-वेडिंग में परफॉर्मेंस के दौरान रिहाना की ड्रेस थोड़ी सी फट गई थी। जिसे कवर करने के लिए रिहाना ने गुलाबी रंग का स्कार्फ ओढ़ लिया था। इसके लिए यूजर्स ने रिहाना को जमकर ट्रोल किया था।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 05, 2024 09:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें