उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जारी किया गया, जिसमें उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद थे। इस परीक्षा में शामिल छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इन्होंने किया 10वीं-12वीं में टॉप
उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं (हाईस्कूल) की परीक्षा में बागेश्वर के कमल चौहान ने टॉप किया है। उन्होंने परीक्षा में 99.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं, कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) की बोर्ड परीक्षा 2025 में देहरादून की अनुष्का राणा ने टॉप किया है। उन्होंने परीक्षा में 98.60 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
Uttarakhand Board Class 10th Topper 2025: उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं टॉपर लिस्ट
1. कमल सिंह चौहान और जतिन जोशी – 496 मार्क्स
2- कनकलता – 495 मार्क्स
3- दिव्यम, प्रिया और दीपा जोशी – 494 मार्क्स
Uttarakhand Board Class 12th Topper 2025: उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 12वीं टॉपर लिस्ट
1. अनुष्का राणा – 493 मार्क्स
2. केशव भट्ट, कोमल कुमारी – 489 मार्क्स
3. आयुष सिंह रावत – 484 मार्क्स
कक्षा 10वीं की परीक्षा में 90.77% छात्रों ने हासिल की सफलता
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का कुल पासिंग प्रतिशत 90.77 फीसदी रहा। इस साल 1,13,238 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 1,09,859 छात्रों ने परीक्षा दी और इनमें से 99,725 छात्र पास हुए हैं।
कक्षा 12वीं की परीक्षा में 83.23% छात्र हुए पास
उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 2025 के लिए कुल 1,08,980 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 1,06,345 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 88,518 छात्र पास हुए। इस साल 12वीं का कुल पास प्रतिशत 83.23 फीसदी रहा।
उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा। छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एग्जाम रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस नीचे विस्तार से बताया गया है।
डिजिटल फॉर्म में मिलेगी मार्कशीट
इसके अलावा बता दें कि रिजल्ट डिजिटल मार्कशीट के रूप में दिखाई देगा, जिसे छात्रों को ध्यान से देखना चाहिए। मार्कशीट में किसी भी गलती के मामले में छात्रों को सुधार के लिए संबंधित परीक्षा अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए।
UBSE 10th 12th Result 2025 Declared: ऐसे देखें उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025
1. सबसे पहले बोर्ड की इस ऑफिशियल वेबसाइट – ubse.uk.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद “UBSE 10th Result 2025” या “UBSE 10th Result 2025” पर क्लिक करें।
3. अब आप यहां अपना एग्जाम रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।
4. आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
5. आप भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर लें और साथ ही इसकी एक कॉपी प्रिंट करके अपने पास रख लें।