---विज्ञापन---

TS EAMCET Answer Key 2022: एग्रीकल्चर और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की आंसर की जारी, Direct Link से करें चेक

TS EAMCET Answer Key 2022: तेलंगाना राज्य इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, फार्मेसी और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, TS EAMCET आंसर-की 2022 AM स्ट्रीम के लिए जारी की गई है। जिन उम्मीदवारों ने एग्रीकल्चर और मेडिकल स्ट्रीम के लिए परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट – eamcet.tsche.ac.in से टीएस ईएएमसीईटी आंसर- की, रिस्पांस शीट डाउनलोड कर सकते […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Aug 4, 2022 15:56
Share :
RPSC RO and EO exam 2022 model answer key
RPSC RO and EO exam 2022 model answer key

TS EAMCET Answer Key 2022: तेलंगाना राज्य इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, फार्मेसी और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, TS EAMCET आंसर-की 2022 AM स्ट्रीम के लिए जारी की गई है।

जिन उम्मीदवारों ने एग्रीकल्चर और मेडिकल स्ट्रीम के लिए परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट – eamcet.tsche.ac.in से टीएस ईएएमसीईटी आंसर- की, रिस्पांस शीट डाउनलोड कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

 

और पढ़िए कांस्टेबल भर्ती फाइनल परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक

---विज्ञापन---

 

आंसर-की औररिस्पांस शीट ऑनलाइन एक्सेस करने के लिए उम्मीदवारों को अपने टीएस ईएएमसीईटी हॉल टिकट की आवश्यकता होगी। वे आंसर-की तक पहुंचने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

TS EAMCET Answer Key 2022: ऐसे करें चेक

– उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट – eamcet.tsche.ac.in पर जाना होगा।
– होमपेज पर ‘डाउनलोड रिस्पांस शीट्स, मास्टर क्वेश्चन पेपर एंड प्रिलिमिनरी की (AM)’ वाले लिंक पर क्लिक करें।
– एक नया पेज खुलेगा जहां आप पूछे गए अनुसार अपना लॉगिन विवरण दर्ज कर सकते हैं।
– आपकी ईएएमसीईटी प्रतिक्रिया पत्रक, एएम स्ट्रीम के लिए उत्तर कुंजी आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
– भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

 

और पढ़िए जेईई मेंस जुलाई सत्र की ‘आंसर की’ जारी, यहां करें चेक

 

टीएस ईएएमसीईटी आंसर-की AM 30 और 31 जुलाई, 2022 को आयोजित परीक्षा के लिए जारी किया गया है। उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि ईएएमसीईटी आंसर-की के साथ, सभी उम्मीदवारों के लिए आपत्तियां जमा करने की विंडो भी खुल गई है। आपत्तियां दर्ज करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त, 2022 को शाम 5 बजे तक है।

 

 

और पढ़िएशिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Aug 04, 2022 12:17 PM
संबंधित खबरें