अगर आपने Arts स्ट्रीम से पढ़ाई की है और सोच रहे हैं कि अच्छी नौकरी कैसे मिलेगी, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आजकल Arts के छात्रों के लिए भी कई हाई सैलरी जॉब्स उपलब्ध हैं। आज हम आपको उस 7 फील्ड के बारे में बताएंगे, जहां Arts स्ट्रीम के छात्रों के लिए शानदार करियर ऑप्शन हैं।
1. पब्लिक रिलेशन (PR) प्रोफेशनल
अगर आप लोगों से बातचीत करने में अच्छे हैं और चीजों को अच्छे से प्रस्तुत कर सकते हैं, तो Public Relations (PR) में करियर बना सकते हैं। बड़ी कंपनियां PR प्रोफेशनल्स को 6 से 12 लाख रुपये प्रति वर्ष तक की सैलरी देती हैं।
2. सोशल मीडिया मैनेजर
आजकल हर कंपनी को अपनी ब्रांडिंग के लिए सोशल मीडिया मैनेजर की जरूरत होती है। अगर आपको Facebook, Instagram, Twitter चलाना आता है और कंटेंट बनाने में रुचि है, तो यह फील्ड आपके लिए बेहतरीन है। इसमें शुरुआती सैलरी 5 से 10 लाख रुपये प्रति वर्ष तक हो सकती है।
3. ग्राफिक डिजाइनर
अगर आपको डिजाइनिंग, पेंटिंग और एडिटिंग में दिलचस्पी है, तो ग्राफिक डिजाइनिंग में करियर बना सकते हैं। डिजिटल एजेंसियां और IT कंपनियां ग्राफिक डिजाइनर्स को अच्छी सैलरी देती हैं, जो ₹4-8 लाख प्रति वर्ष तक हो सकती है।
4. इवेंट मैनेजमेंट / वेडिंग प्लानर
अगर आपको इवेंट ऑर्गेनाइज करना पसंद है, तो इवेंट मैनेजमेंट या वेडिंग प्लानिंग में करियर बना सकते हैं। यह क्रिएटिव फील्ड है और इसमें कमाई भी काफी अच्छी होती है। शुरुआती सैलरी 5 से 12 लाख रुपये प्रति वर्ष तक हो सकती है।
5. फैशन डिजाइनर
अगर आपको कपड़ों और स्टाइलिंग का शौक है, तो फैशन डिजाइनिंग आपके लिए बेहतरीन करियर ऑप्शन है। बड़े डिजाइन हाउस और ब्रांड्स फैशन डिजाइनर्स को 6 से 15 लाख रुपये प्रति वर्ष तक का पैकेज देते हैं।
6. पत्रकार (Journalist)
अगर आपको लिखना, पढ़ना और रिसर्च करना पसंद है, तो पत्रकारिता (Journalism) में करियर बना सकते हैं। न्यूज चैनल, अखबार और ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म पत्रकारों को 4 से 10 लाख रुपये प्रति वर्ष तक की सैलरी देते हैं।
7. डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट
डिजिटल मार्केटिंग इस समय सबसे ज्यादा डिमांड में है। अगर आपको SEO, Google Ads, और कंटेंट मार्केटिंग की जानकारी है, तो आप इस फील्ड में आसानी से नौकरी पा सकते हैं। इसमें सैलरी 5 से 12 लाख रुपये प्रति वर्ष तक हो सकती है।