---विज्ञापन---

शिक्षा

सिर्फ डॉक्टर-इंजीनियर नहीं! साइंस के स्टूडेंट्स इन 6 फील्ड में भी बना सकते हैं बेहतरीन करियर, होगी लाखों में कमाई

आज साइंस स्ट्रीम का मतलब केवल डॉक्टर या इंजीनियर बनना नहीं रह गया है। दुनिया तेजी से बदल रही है और नई-नई फील्ड्स में शानदार मौके पैदा हो रहे हैं। अगर आप अपने इंटरेस्ट और स्किल्स को पहचान कर सही दिशा में मेहनत करें, तो मेडिकल और इंजीनियरिंग से भी बेहतर करियर और कमाई संभव है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 9, 2025 11:29
top 6 career options for science stream students after 12th

भारत में साइंस स्ट्रीम को अक्सर केवल दो रास्तों – मेडिकल और इंजीनियरिंग से जोड़ा जाता है। लेकिन आज के दौर में टेक्नोलॉजी और ग्लोबल एक्सपोजर के चलते साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए करियर के कई नए और हाई-इनकम विकल्प खुल चुके हैं। अगर आपने 12वीं साइंस स्ट्रीम से की है और मेडिकल या इंजीनियरिंग में रुचि नहीं है, तो घबराने की जरूरत नहीं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे विकल्पों के बारे में जिनमें न केवल दिलचस्प काम है, बल्कि मोटी कमाई की भी पूरी संभावना है।

1. डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)
डेटा साइंस और AI आज की सबसे तेजी से बढ़ती इंडस्ट्रीज में शामिल हैं। अगर आपको मैथ्स, स्टैटिस्टिक्स और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में रुचि है, तो यह फील्ड आपके लिए परफेक्ट हो सकती है। एक अनुभवी डेटा साइंटिस्ट की सैलरी सालाना 20 से 30 लाख तक जा सकती है।

---विज्ञापन---

AI (1)

2. न्यूरोसाइंस एंड रिसर्च
अगर आपको ह्यूमन ब्रेन और उसके वर्किंग में दिलचस्पी है, तो न्यूरोसाइंस जैसी फील्ड में रिसर्च करना एक शानदार विकल्प है। इस फील्ड में विदेशों से भी रिसर्च फंड और स्कॉलरशिप मिलती हैं। रिसर्च स्कॉलर्स और साइंटिस्ट की सैलरी भी काफी अच्छी होती है, खासकर अगर आप IISC, IIT या विदेश की यूनिवर्सिटीज से जुड़ते हैं।

---विज्ञापन---

Neuroscience

3. क्लाइमेट साइंस और एनवायरनमेंटल स्टडीज
जलवायु परिवर्तन एक बड़ा वैश्विक मुद्दा बन चुका है और इस फील्ड में काम करने वालों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसमें आप NGO, गवर्नमेंट पॉलिसी, और इंटरनेशनल एजेंसियों के साथ काम कर सकते हैं। अनुभवी एक्सपर्ट्स को सालाना 10 से 15 लाख तक मिल सकते हैं।

Climate Science

4. फॉरेंसिक साइंस
अगर आपको क्राइम इन्वेस्टिगेशन में रुचि है तो फॉरेंसिक साइंस एक रोमांचक करियर विकल्प है। पुलिस विभाग, CBI और प्राइवेट लैब्स में इसकी काफी मांग है। शुरुआती सैलरी 5 से 6 लाख सालाना हो सकती है, जो अनुभव के साथ बढ़ती है।

Forensic science

5. एविएशन और पायलट ट्रेनिंग
साइंस स्ट्रीम से 12वीं के बाद आप एविएशन में भी करियर बना सकते हैं। कॉमर्शियल पायलट की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आप एविएशन सेक्टर में हाई-पेइंग जॉब पा सकते हैं। पायलट्स की सैलरी 15 से 30 लाख सालाना या उससे भी ज्यादा हो सकती है।

Pilot Traning

6. डिजाइन और इनोवेशन (Product Design, UX/UI)
अगर आपकी सोच क्रिएटिव है और टेक्नोलॉजी से भी लगाव है, तो आप डिजाइन फील्ड में करियर बना सकते हैं। NID, IITs और कई इंटरनेशनल डिजाइन स्कूल्स में कोर्स उपलब्ध हैं। UX/UI डिजाइनर की सैलरी 10 से 20 लाख सालाना तक जा सकती है।

UI

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 09, 2025 11:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें