---विज्ञापन---

शिक्षा

ये हैं भारत के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज, यहां से कर लिया MBBS तो सेट हो जाएगी लाइफ, देखें NIRF 2024 रैंकिंग

अगर आप इस साल नीट 2025 की परीक्षा देने वाले हैं और अपना सपना देश के टॉप मेडिकल कॉलेज से MBBS करने का है, तो आप यहां बताए गए देश टॉप 10 मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट देख सकते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 1, 2025 13:45
top 10 medical college of india

अगर आप मेडिकल फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, तो एक अच्छे मेडिकल कॉलेज से MBBS की डिग्री बेहद जरूरी है। भारत में कई प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज हैं, जो बेहतरीन शिक्षा, रिसर्च और करियर अपॉर्च्युनिटी प्रदान करते हैं। अगर आप इस साल नीट (NEET) की परीक्षा देकर MBBS करने का सोच रहे हैं, तो आप NIRF मेडिकल कॉलेज 2024 की रैंकिंग जरूर देखनी चाहिए। यहां NIRF रैंकिंग 2024 के अनुसार, भारत के टॉप 10 मेडिकल कॉलेजों के बारे में बताया गया है, जहां से आप MBBS करके आपना करियर पूरी तरह से सेट कर सकते हैं।

1. AIIMS, नई दिल्ली
स्कोर: 94.46
भारत का सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान, जहां एडमिशन पाना हर मेडिकल स्टूडेंट का सपना होता है। AIIMS के ग्रेजुएट्स को भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में पहचान मिलती है।

---विज्ञापन---

2. PGIMER, चंडीगढ़
स्कोर: 80.83
पोस्टग्रेजुएशन मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च के लिए यह संस्थान देश में टॉप पर है। यहां से पढ़े डॉक्टरों को सरकारी और प्राइवेट क्षेत्रों में बेहतरीन जॉब मिलती हैं।

3. CMC, वेल्लोर
स्कोर: 75.11
यह कॉलेज न केवल मेडिकल एजुकेशन बल्कि उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को ग्लोबल एक्सपोजर मिलता है।

---विज्ञापन---

4. NIMHANS, बेंगलुरु
स्कोर: 71.92
यह संस्थान मानसिक स्वास्थ्य और न्यूरोसाइंस में एक्सपर्ट्स तैयार करता है। अगर आप न्यूरोलॉजी या मनोरोग विज्ञान में दिलचस्पी रखते हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन है।

5. JIPMER, पुडुचेरी
स्कोर: 70.74
यह संस्थान MBBS और पोस्टग्रेजुएट कोर्स के लिए शानदार ऑप्शन है। यहां से पढ़ाई करने के बाद सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में आसानी से जॉब मिलती है।

6. SGPGIMS, लखनऊ
स्कोर: 70.07
सुपर स्पेशियलिटी मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च के लिए यह संस्थान जाना जाता है। यहां से पढ़े डॉक्टरों को बड़े अस्पतालों में शानदार अवसर मिलते हैं।

7. IMS-BHU, वाराणसी
स्कोर: 69.54
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का यह मेडिकल कॉलेज देश के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थानों में से एक है।

8. अमृता स्कूल ऑफ मेडिसिन, कोयंबटूर
स्कोर: 68.81
अमृता विश्वविद्यालय का यह कॉलेज मेडिकल एजुकेशन के साथ रिसर्च और क्लिनिकल एक्सपर्टीज के लिए भी जाना जाता है।

9. कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल
स्कोर: 67.42
यह देश के सबसे प्रतिष्ठित प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में से एक है, जहां से MBBS करने के बाद ग्लोबल करियर के अवसर भी मिलते हैं।

10. मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
स्कोर: 64.12
यह भारत के सबसे पुराने मेडिकल कॉलेजों में से एक है, जहां से पढ़ने के बाद सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में शानदार करियर बनता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 01, 2025 01:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें