कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (CGL) 2024 के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए हैं। दरअसल, यह रिजल्ट 219 रोके गए उम्मीदवारों के लिए जारी किए गए हैं। उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, ”आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की गई एडिशनल लिस्ट के अनुसार 1267 रोके गए उम्मीदवारों में से 219 उम्मीदवारों का फाइनल रिजल्ट अब आयोग द्वारा घोषित किया गया है। बाकी उम्मीदवारों के फाइनल रिजल्ट का स्टेटस अभी भी आगे की जांच के लिए रोक दिया गया है।”
SSC CGL Final Result 2024: कैसे चेक करें एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट 2024?
स्टेप 1: सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट – ssc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद एसएससी सीजीएल रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अप आप यहां अपनी लॉगिन डिटेल – एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
स्टेप 4: रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: आप भविष्य के लिए रिजल्ट को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट ले लें।
एसएससी सीजीएल परिणाम 2024: कट-ऑफ मार्क्स
एससी – 285.45
एसटी – 266.49
ओबीसी – 306.27
ईडब्ल्यूएस – 300.03
यूआर – 322.77
ईएसएम – 202.28
ओएच – 258.66
एचएच – 181.89
वीएच – 219.45
पीडब्ल्यूडी (अन्य) – 136.73