---विज्ञापन---

शिक्षा

दोस्ती हो तो ऐसी… JEE Main 2025 में 6 दोस्तों ने एक साथ हासिल किए 100 पर्सेंटाइल मार्क्स

जेईई मेन 2025 में 6 दोस्तों ने एक साथ मिलकर परीक्षा की तैयारी की और सभी ने 100 पर्सेंटाइल हासिल कर मिसाल कायम की है। अब ये सभी दोस्त जेईई एडवांस की तैयारी कर रहे हैं और IIT Bombay में कंप्यूटर साइंस पढ़ने का सपना देख रहे हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 22, 2025 11:31
six friends together scored 100 percentile in jee main 2025

जेईई मेन 2025 में इस बार एक खास उपलब्धि देखने को मिली है। छह ऐसे दोस्त जिन्होंने साथ में तैयारी की, एक-दूसरे को मोटिवेट किया और हमेशा सपोर्ट किया, उन सभी ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। इस साल जेईई मेन सेशन 2 में कुल 24 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिला, लेकिन इनमें से कोटा के अर्नव सिंह, रजित गुप्ता, लक्ष्य शर्मा, ओमप्रकाश बेहरा, सक्षम जिंदल और मोहम्मद अनस सबसे खास माने जा रहे हैं।

एक ही कोचिंग में कर रहे पढ़ाई
अर्नव, रजित और लक्ष्य आपस में बहुत अच्छे दोस्त हैं, ठीक वैसे ही जैसे ओमप्रकाश, सक्षम और अनस की दोस्ती भी काफी मजबूत है। इन सभी ने एक साथ पढ़ाई की और अब जेईई एडवांस की तैयारी में जुट गए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्नव, रजित और लक्ष्य तीनों कोटा में रहते हैं और पिछले तीन साल से एक ही कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें से दो दोस्त तो एक ही स्कूल में भी पढ़ते थे।

---विज्ञापन---

इस कारण मिली सफलता
इनकी दोस्ती पढ़ाई के दौरान ही शुरू हुई थी, जब ये सभी मिलकर जेईई की तैयारी कर रहे थे। कोटा का पढ़ाई के लिए सकारात्मक माहौल और एक-दूसरे का साथ इनकी सफलता में बड़ा कारण रहा। अर्नव को रैंक 11, रजित को रैंक 16 और लक्ष्य को रैंक 22 मिली है।

पढ़ाई-मस्ती करते हुए लाए 100 पर्सेंटाइल
वहीं, ओमप्रकाश बेहरा (AIR 1) ओडिशा से हैं, सक्षम जिंदल (रैंक 10) हरियाणा से और मोहम्मद अनस (रैंक 17) झारखंड से हैं। ये तीनों भी एक ही बैच में पढ़ते थे और इनकी दोस्ती भी बेहद मजबूत रही। इन्होंने एक-दूसरे का साथ देकर तैयारी के कठिन समय को आसान बनाया। कोटा में रहने वाले तीनों दोस्तों ने पढ़ाई के साथ-साथ कुछ मस्ती भी की, जिससे उनका अनुभव और बेहतर हो गया।

---विज्ञापन---

अब अलगा लक्ष्य IIT Bombay
जेईई मेन में टॉप रैंक लाने वाले ज्यादातर छात्र IIT Bombay से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (B.Tech) करना चाहते हैं। ये 6 दोस्त भी यही सपना देख रहे हैं। हालांकि सभी को 100 पर्सेंटाइल मिला है, लेकिन रैंकिंग में फर्क NTA के टाई-ब्रेकिंग नियमों की वजह से हुआ है, जो इस परीक्षा में कॉम्पिटिशन के लेवल को दर्शाता है।

अब ये 6 दोस्त जेईई एडवांस की तैयारी कर रहे हैं और इनका लक्ष्य IIT Bombay में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना है।

First published on: Apr 22, 2025 11:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें