Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2022: राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी सामने आयी है। राजस्थान प्री डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (प्री DELEd) का परिणाम 2022 जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो प्री डीएलएड परिणाम आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जाकर देख सकते हैं।
बता दें कि राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा के परिणाम में सामान्य वर्ग में 89 फीसदी अंक हासिल कर रामदेव ने टॉप किया है। वहीं 77 फीसदी अंक के साथ विधिका जैन ने संस्कृत वर्ग में टॉप किया है। इस परीक्षा में 599294 अभ्यार्थी सम्मलित हुए थे। रिजल्ट घोषित होने के बाद, उम्मीदवार यहां स्कोरकार्ड देखने के लिए सीधा लिंक पर जा सकते हैं।
Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2022: Direct Link Here
Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2022: ऐसे करें चेक
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- panjiyakpredeled.in पर जाएं।
- राजस्थान प्री डीईएलईडी परीक्षा 2022 परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
- अगली विंडो पर, आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- राजस्थान प्री डीईएलईडी स्कोर कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट लें।
2594 केंद्रों पर आयोजित हुई थी परीक्षा
मालूम हो कि राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 8 अक्टूबर 2022 को 2594 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एक पाली में हुई थी। इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद फिर काउंसलिंग का शेड्यूल भी जल्द ही जारी किया जाएगा। काउंसलिंग के आधार पर अभ्यर्थियों को शिक्षा संस्थानों में प्रवेश दिया जाएगा।
25000 सीटों पर होगा एडमिशन
आपको बता दें कि राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए दो साल के टीचर शिक्षा कोर्स डीएलएड में एडमिशन के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है। राजस्थान के 372 डीएलएड कॉलेजों की 25000 सीटों पर एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम सितंबर में हुआ था जिसका रिजल्ट अब जारी किया जा रहा है।
अगस्त में लिए गए थे आवेदन
राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया अगस्त महीने में शुरू की गई थी। जिसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 31 अगस्त थी। बता दें कि इस परीक्षा में केवल उन उम्मीदवारों को ही आवेदन करने का मौका मिला था जो 12वीं पास थे।