बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 25 मार्च 2025, मंगलवार को इंटरमीडिएट (12वीं) बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। इस साल के नतीजों में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रिया जायसवाल ने साइंस स्ट्रीम में 500 में से 484 अंक लाकर टॉप किया, जबकि अंकिता कुमारी ने कॉमर्स स्ट्रीम में पहला स्थान हासिल किया।
रिजल्ट जानकर नहीं हुआ यकीन, हो गई कंफ्यूज
पश्चिम चंपारण की रहने वाली प्रिया जायसवाल की सफलता आसान नहीं थी। मीडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब रिजल्ट आया, तो वह पहले कंफ्यूज हो गईं। शुरुआत में मीडिया में ‘प्रिया कुमारी’ का नाम सामने आया, जिससे उन्हें लगा कि शायद कोई और टॉपर बनी है। लेकिन जब उनका पूरा नाम और जिला घोषित किया गया, तब उन्हें अहसास हुआ कि वह सच में बिहार बोर्ड की साइंस स्ट्रीम टॉपर बन गई हैं।
प्रिया जायसवाल की तैयारी का रहस्य
प्रिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया। उन्होंने बताया कि उनकी मां, पिता और बहन ने हर कदम पर उनका साथ दिया। परीक्षा की तैयारी के दौरान उनके माता-पिता रातभर जागते थे, ताकि वे ध्यान से पढ़ाई कर सकें। इसके अलावा, उन्होंने अपने स्कूल के शिक्षकों का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने हर विषय को अच्छे से समझने में मदद की।
क्या है प्रिया जायसवाल का सपना?
अब जब बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे आ चुके हैं, प्रिया अपना अगला लक्ष्य तय कर चुकी हैं। उनका सपना डॉक्टर बनना है, और इसके लिए वह अब NEET परीक्षा की तैयारी में जुटेंगी। प्रिया पूरी मेहनत से MBBS कोर्स में एडमिशन लेना चाहती हैं और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी लगन से पढ़ाई करने के लिए तैयार हैं।
प्रिया की सफलता उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है, जो बड़े सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत करते हैं।