---विज्ञापन---

Case study championship 2022: केस स्टडी चैंपियनशिप में पूर्णिमा कॉलेज ने मारी बाजी, जीता प्रथम पुरस्कार

Case study championship 2022: सोसायटी ऑफ ऑटोमोटिव इंजीनियर्स (एसएई एनआईएस) की ओर से आयोजित केस स्टडी चैंपियनशिप में जयपुर के पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार स्वरूप इसे ट्रॉफी, सर्टिफिकेट व 40 हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। एसएई एनआईएस देश की प्रतिष्ठित टेक्निकल सोसायटी है। इसके […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Dec 3, 2022 18:38
Share :
Case Study Championship 2022
Case Study Championship 2022

Case study championship 2022: सोसायटी ऑफ ऑटोमोटिव इंजीनियर्स (एसएई एनआईएस) की ओर से आयोजित केस स्टडी चैंपियनशिप में जयपुर के पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार स्वरूप इसे ट्रॉफी, सर्टिफिकेट व 40 हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।

एसएई एनआईएस देश की प्रतिष्ठित टेक्निकल सोसायटी है। इसके द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप में 25 टीमें शामिल हुई, जिनमें स्टूडेंट्स के साथ-साथ इंडस्ट्री की टीमों की भी भागीदारी रही। ‘हीटिंग स्ट्रेटेजी फॉर पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल’ थीम पर हुए इस कॉम्पिटिशन में टीमों को इलेक्ट्रिक कार की हीटिंग प्रॉब्लम पर बेहतरीन समाधान प्रस्तुत करने थे।

---विज्ञापन---

CTET 2022: सीबीएसई सीटीईटी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज होगी बंद, यहां देखें प्रोसेस

इन 5 टीमों ने मारी बाजी

इन 25 टीमों में से दो राउंड के आधार पर टॉप 5 टीमों को शॉर्टलिस्ट किया गया। ये टीमें थीं चेन्नई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी चेन्नई, केआईईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस गाजियाबाद, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी श्रीनगर, पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग जयपुर और शिव नादर यूनिवर्सिटी। इन टॉप 5 टीमों को प्रजेंटेशन के लिए बीकानेर आमंत्रित किया गया। इनमें पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के बीटेक मैकेनिकल के स्टूडेंट सचिन यादव, जागृति अग्रवाल व विशद टाइनवाला ने फैकल्टी एडवाइजर संजय कुमावत के निर्देशन में प्रभावी प्रजेंटेशन दिया। इसमें बताया कि पेल्टियर या मैग्नेटो कैलोरिक इफेक्ट की मदद से कम लागत में इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर के केबिन को ठंडा रखा जा सकता है, जो ईको फ्रेंडली तरीका भी है।

---विज्ञापन---

इंडस्ट्रियलिस्ट्स की जूरी द्वारा पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की इस टीम को प्रथम विजेता घोषित किया गया। इस उपलब्धि पर कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. महेश बुंदेले, वाइस प्रिंसिपल पंकज धेमला व मैकेनिकल के एचओडी नारायण लाल जैन ने स्टूडेंट्स को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि इस चैंपियनशिप का मुख्य उद्देश्य यंग इंजीनियर्स व इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स को एक मंच पर लाकर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़ी हुई समस्याओं का समाधान करना था।

और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 23, 2022 05:52 PM
संबंधित खबरें