OFSS Bihar Inter 1st selection list 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट कक्षाओं में प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। अभ्यर्थी इसे ofssbihar.in पर चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन संदर्भ संख्या या बारकोड संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके प्रवेश उद्देश्यों के लिए सूचना पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।पहले दौर के लिए जिलेवार कट-ऑफ अंक भी जारी किए गए हैं।
यहां डायरेक्ट लिंक से लिस्ट करें चेक
BSEB का जरूरी नोटिस
बीएसईबी द्वारा साझा की गई एक अधिसूचना के अनुसार, जिन उम्मीदवारों को OFSS बिहार पहली सिलेक्शन लिस्ट 2023 में शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें 3 जुलाई तक अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होंगी।
इसमें कहा गया है कि जिन लोगों को पहली लिस्ट के तहत प्रवेश के लिए चुना गया है, लेकिन प्रवेश पूरा नहीं करते हैं, उन्हें OFSS सिस्टम से हटा दिया जाएगा और आगे की मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किया जाएगा।
ये भी कहा है कि जो लोग अपने अलॉटमेंट से खुश नहीं हैं और एक अलग कॉलेज या स्ट्रीम चाहते हैं, उन्हें भी पहले दौर के तहत प्रवेश पूरा करना होगा और उसके बाद ही उन्हें दौर में स्लाइड-अप के लिए आवेदन करने की अनुमति दी जाएगी। ओएफएसएस बिहार पहली सिलेक्शन लिस्ट के अनुसार अलॉटेड कॉलेज में प्रवेश लेने के बाद, उम्मीदवार 4 जुलाई तक स्लाइड-अप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
स्लाइड अप प्रोसेस आज से शुरू
जिन स्टूडेंट्स का नाम सेलेक्टेड स्टूडेंट्स में आया है, उन्हें अब स्लाइड अप प्रोसेस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। स्लाइड अप प्रोसेस आज 27 जून से शुरू हो रहा है और 3 जून को समाप्त होगा। जिन स्टूडेंट्स को बिहार इंटर फर्स्ट मेरिट लिस्ट में सेलेक्ट किया गया है, उनका एडमिशन स्कूल और कॉलेजों के विभिन्न स्ट्रीम आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के इंटरमीडिएट कोर्सेज में किया जाएगा।
अब सेलेक्ट किए गए स्टूडेंट्स को शेड्यूल के अनुसार एडमिशन प्रोसेस के लिए विभिन्न स्टेप्स को पूरा करना होगा। जिन स्टूडेंट्स को पहली OFSS 2023 सेलेक्शन लिस्ट में शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया है, वो अपने पहले के ऑप्शन में बदलाव 27 जून से 3 जुलाई तक कर सकते हैं।
संबंधित प्लस टू स्कूल एवं कालेजों में छात्र अपने नामांकन को सत्यापित कराएंगे। प्लस टू स्कूल एवं कालेज प्रबंधन छात्रों के नामांकन के सत्यापन के बाद इसकी जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को देगा, जिससे यह जानकारी मिल सकेगी कि किस विद्यालय एवं महाविद्यालय में कितनी सीटें रिक्त रह गई हैं। उसी के आधार पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति दूसरी लिस्ट का प्रकाशन करेगी।
(mnspas)
Edited By