---विज्ञापन---

Odisha NMMS result 2023: ओडिशा नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप का रिजल्ट जारी, यहां Direct Link से करें चेक

Odisha NMMS result 2023: स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) ओडिशा ने प्रोविजनल नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS) ओडिशा रिजल्ट 2023 की घोषणा की है। परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ntse.scertodisha.nic.in या scertodisha.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। कुल 3,310 उम्मीदवार हुए पास  ओडिशा NMMS परीक्षा 12 फरवरी को आयोजित […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: May 2, 2023 18:52
Share :
Odisha NMMS result 2023
Odisha NMMS result 2023

Odisha NMMS result 2023: स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) ओडिशा ने प्रोविजनल नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS) ओडिशा रिजल्ट 2023 की घोषणा की है। परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ntse.scertodisha.nic.in या scertodisha.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

कुल 3,310 उम्मीदवार हुए पास 

ओडिशा NMMS परीक्षा 12 फरवरी को आयोजित की गई थी। मेरिट लिस्ट के अनुसार, कुल 3,310 उम्मीदवारों को NMMS ओडिशा 2023 के लिए अनंतिम रूप से चुना गया है। नुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), एसईबीसी और शारीरिक रूप से विकलांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए स्कॉलरशिप का जिलेवार आरक्षण होगा। चयनित उम्मीदवारों को कक्षा 9 से कक्षा 12 तक चार साल के लिए प्रति माह 1,000 रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी। ओडिशा NMMS परीक्षा 2 फरवरी, 2023 को आयोजित की गई थी।

---विज्ञापन---

एनएमएमएस ओडिशा की अधिसूचना के मुताबिक सामान्य और एसईबीसी के लिए क्वालिफाइंग मार्क दोनों पेपरों यानी एमएटी और एसएटी के कुल योग का 40 प्रतिशत है। आरक्षित श्रेणी (SC, ST, PH) के लिए, यह योग्यता अंक दोनों पेपरों के कुल योग का 32 प्रतिशत है। मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के गए दोनों पेपरों में कुल अंकों को लेकर तैयार की जाएगी।

ये रहा रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक

---विज्ञापन---

मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

NMMS Exam Result 2023 Odisha: इन स्टेप्स से करें चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट scertodisha.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद ‘NTSE/NMMS’ टैब पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक नया पेज जारी होगा।
  • अब, ‘एनएमएमएस अनंतिम परिणाम देखें’ पर क्लिक करें।
  • अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें।
  • NMMS परिणाम 2023 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: May 02, 2023 06:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें