---विज्ञापन---

शिक्षा

देश का वो NIT, जो कई IITs से है बेहतर, JEE Main के जरिए मिलता है एडमिशन

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तिरुचिरापल्ली देश का टॉप NIT है, जो कई IITs से भी बेहतर प्रदर्शन करता है। यहां JEE Main के जरिए एडमिशन मिलता है और इसके प्लेसमेंट रिकॉर्ड काफी शानदार है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 17, 2025 08:54

भारत में इंजीनियरिंग शिक्षा का जब भी जिक्र होता है, तो जेहन में सबसे पहले इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs) का नाम आता है। लेकिन कुछ ऐसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NITs) भी हैं, जो एजुकेशन, प्लेसमेंट, रिसर्च और इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में कई IITs को भी पीछे छोड़ते हैं। ऐसा ही एक इंस्टीट्यूट है नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तिरुचिरापल्ली (NIT Tiruchirappalli)।

2003 में मिला NIT का दर्जा
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी तिरुचिरापल्ली या NIT Trichy, तमिलनाडु राज्य के तिरुचिरापल्ली शहर में स्थित है। इसकी स्थापना साल 1964 में रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज (Regional Engineering College) के रूप में हुई थी, जिसे बाद में 2003 में इसे NIT का दर्जा दिया गया। यह इंस्टीट्यूट MHRD द्वारा ‘Institute of National Importance’ घोषित किया जा चुका है।

---विज्ञापन---

देश के टॉप 10 इंजीनिंयरिंग इंस्टीट्यूट में शामिल
NIT Trichy देश के टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स में से एक है। NIRF Ranking 2024 में इसे सभी NITs में पहला स्थान और कुल इंजीनियरिंग संस्थानों में 9वां स्थान प्राप्त हुआ है। इसकी टीचिंग फैकल्टी, इंडस्ट्री से जुड़ा कोर्स करिकुलम, और रिसर्च आउटपुट इसे विशेष बनाते हैं।

इंजीनियरिंग की इन ब्रांच की सबसे ज्यादा डिमांड
यहां B.Tech, M.Tech, MBA, MSc, MCA और Ph.D. जैसे कई पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होती है। इसकी कंप्यूटर साइंस (Computer Science), इलैक्ट्रोनिक्स (Electronics), मैकेनिकल (Mechanical), इलैक्ट्रिकल (Electrical) और सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering) की ब्रांच देशभर में बेहद लोकप्रिय हैं।

---विज्ञापन---

Nit trichy

दुनिया की टॉप कंपनियों में मिलता है प्लेसमेंट
NIT Trichy का प्लेसमेंट रिकॉर्ड कई IITs से भी बेहतर रहा है। दुनिया की कई टॉप कंपनियां जैसे Google, Microsoft, Amazon, Deloitte, L&T, Tata Steel, और Qualcomm हर साल बड़ी संख्या में यहां के छात्रों को हाई पैकेज पर रिक्रूट करती हैं। कंप्यूटर साइंस ब्रांच में औसत पैकेज 20 लाख रुपये प्रति वर्ष तक पहुंच चुका है, जो इसे अन्य इंस्टीट्यूट्स से अलग करता है।

800 एकड़ में फैले कैंपस में मिलती हैं कई सुविधाएं
NIT Trichy का कैंपस 800 एकड़ में फैला हुआ है, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस है। यहां बेहतरीन लैब्स, हॉस्टल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, लाइब्रेरी, और एक शानदार इनोवेशन सेंटर मौजूद है। कैंपस की हरियाली और साफ-सफाई भी छात्रों को एक शांत और सकारात्मक माहौल प्रदान करती है।

JEE Main के जरिए मिलता है एडमिशन
इस प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट में एडमिशन पाने के लिए JEE Main परीक्षा में अच्छा स्कोर लाना अनिवार्य है। JEE Main के जरिए NIT Trichy की सीटों के लिए हर साल लाखों छात्र कम्पीट करते हैं। सामान्यतः इसके टॉप ब्रांचेस में एडमिशन के लिए 98 से ऊपर का पर्सेंटाइल जरूरी होता है।

जहां IITs को देश का बेस्ट इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट माना जाता है, वहीं NIT Trichy ने खुद को ऐसा इंस्टीट्यूट साबित किया है जो न केवल NITs में सर्वश्रेष्ठ है, बल्कि कई पुराने और नए IITs से भी आगे निकल चुका है। अगर आप JEE Mains की तैयारी कर रहे हैं और बेहतरीन शिक्षा, जबरदस्त प्लेसमेंट और संपूर्ण विकास चाहते हैं, तो NIT Trichy निश्चित ही आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 17, 2025 08:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें