MCC NEET UG 2022 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी 2022 काउंसलिंग एनआरआई लिस्ट (NRI List) जारी की है। मॉप अप राउंड के लिए योग्य उम्मीदवारों की एनआरआई लिस्ट जारी कर दी गई है। उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर लिस्ट चेक कर सकते हैं।
जारी लिस्ट के अनुसार, कुल 190 उम्मीदवार मोप अप राउंड के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं। मॉप अप राउंड के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर, 2022 तक है। आंतरिक उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन संबंधित विश्वविद्यालयों के संस्थानों द्वारा 3 दिसंबर से 4 दिसंबर, 2022 तक किया जा सकता है।
AP EAPCET 2022: वेब काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां देखें जरूरी डिटेल्स
वहीं सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 5 दिसंबर से 6 दिसंबर, 2022 तक की जाएगी। सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 7 दिसंबर को घोषित किया जाएगा और उम्मीदवार 8 दिसंबर से 12 दिसंबर, 2022 तक कॉलेजों या संस्थान को रिपोर्ट कर सकते हैं।
इस बीच, मॉप अप राउंड के लिए यूजी कोर्सेज के लिए स्टेट काउंसलिंग 6 दिसंबर से शुरू होगी और 13 दिसंबर, 2022 को बंद होगी। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By