---विज्ञापन---

NEET PG 2023 Counselling: नीट-यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, यहां करें चेक

NEET PG 2023 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET PG 2023 काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। नीट पीजी का रजिस्ट्रेशन 27 जुलाई, 2023 से शुरू होगा। उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस काउंसलिंग के जरिए शैक्षणिक वर्ष 2023 के लिए एमडी/एमएस/डिप्लोमा/ पीजी डीएनबी/एमडीएस कोर्सेज की 50 फीसदी […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Jul 20, 2023 19:43
Share :
NEET PG 2023 news, neet exam

NEET PG 2023 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET PG 2023 काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। नीट पीजी का रजिस्ट्रेशन 27 जुलाई, 2023 से शुरू होगा। उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।

इस काउंसलिंग के जरिए शैक्षणिक वर्ष 2023 के लिए एमडी/एमएस/डिप्लोमा/ पीजी डीएनबी/एमडीएस कोर्सेज की 50 फीसदी ऑल इंडिया कोटा और 100 फीसदी डीम्ड/सेंट्रल यूनिवर्सिटी/ एएफएमएस (केवल रजिस्ट्रेशन) सीटों पर दाखिला होगा।

---विज्ञापन---

नीट-यूजी काउंसलिंग 2023 शेड्यूल

शेड्यूल के अनुसार, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 27 जुलाई से शुरू होगी और 1 अगस्त, 2023 को समाप्त होगी। विकल्प भरने या लॉक करने की सुविधा 28 जुलाई को खुलेगी और 2 अगस्त, 2023 को समाप्त होगी। सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 3 अगस्त से 4 अगस्त, 2023 तक की जाएगी। परिणाम 5 अगस्त, 2023 को घोषित किया जाएगा।

उम्मीदवार 6 अगस्त, 2023 को एमसीसी पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। रिपोर्टिंग या ज्वाइनिंग 7 अगस्त से 13 अगस्त, 2023 तक की जाएगी। संस्थानों द्वारा शामिल होने वाले उम्मीदवारों के डेटा का वेरिफिकेशन, एमसीसी को डेटा साझा करना 14 अगस्त से 16 अगस्त, 2023 तक किया जाएगा।

---विज्ञापन---

नीट पीजी राउंड 2 काउंसलिंग प्रोसेस

  • राउंड 2 रजिस्ट्रेशन व फीस का भुगतान- 17 अगस्त से 21 अगस्त तक
  • च्वाइस फिलिंग, लॉकिंग – 18 अगस्त से 22 अगस्त तक
  • सीट आवंटन की प्रक्रिया – 23 अगस्त से 24 अगस्त तक
  • सेकेंड राउंड काउंसलिंग रिजल्ट – 25 अगस्त
  • अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करना 26 अगस्त
  • 27 अगस्त से 4 सितंबर तक आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग

काउंसलिंग राउंड 3

  • राउंड 3 रजिस्ट्रेशन व फीस का भुगतान- 7 सितंबर से 12 सितंबर तक
  • चॉइस फिलिंग, लॉकिंग 8 सितंबर से 13 सितंबर तक
  • सीट आवंटन की प्रक्रिया 14 सितंबर से 15 सितंबर
  • रिजल्ट 16 सितंबर
  • अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करना 17 सितम्बर
  • 18 सितंबर से 25 सितंबर तक आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग

स्ट्रे वैकेंसी राउंड

  • रजिस्ट्रेशन 28 सितंबर से 30 सितंबर
  • चॉइस फिलिंग, लॉकिंग 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक
  • सीट आवंटन प्रक्रिया 2 अक्टूबर से 3 अक्टूबर
  • रिजल्ट- 4 अक्टूबर
  • आवंटित संस्थान को रिपोर्ट करना- 5 अक्टूबर

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Jul 20, 2023 07:43 PM
संबंधित खबरें