---विज्ञापन---

NEET 2023 Answer Key: जल्द जारी होगी नीट यूजी की आंसर-की, जानें इस बार का क्या रह सकता कट-ऑफ, यहां चेक करें हर अपडेट

NEET UG answer key 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर NEET-UG परीक्षा की आंसर-की जल्द जारी करेगा। इस साल 20 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। यह परीक्षा विदेश के 14 शहरों सहित 499 शहरों में आयोजित की गई थी। एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवार […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: May 8, 2023 14:58
Share :
NEET UG 2023 Final answer key

NEET UG answer key 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर NEET-UG परीक्षा की आंसर-की जल्द जारी करेगा।

इस साल 20 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। यह परीक्षा विदेश के 14 शहरों सहित 499 शहरों में आयोजित की गई थी। एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवार आंसर-की और परिणाम आधिकारिक एनईईटी वेबसाइट – neet.nta.nic.in पर देख सकेंगे।

---विज्ञापन---

NEET UG answer key: इस तरह से कर सकेंगे चेक

  • एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
  • अब अपने क्रेडेंशियल्स जैसे एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • इसके बाद नीट यूजी प्रोविजनल आंसर की वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • नीट यूजी 2023 आंसर-की पीडीएफ स्क्रीन पर जारी होगी
  • अपने उत्तरों को चेक करें।
  • आगे की प्रक्रिया के लिए इसे डाउनलोड करें।

मार्किंग स्कीम

नीट यूजी 2023 मार्किंग स्कीम प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक (+4) दिए जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक (-1) काटा जाएगा अनुत्तरित छोड़े गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा। यदि एक से अधिक विकल्प सही पाए जाते हैं तो सही विकल्प पर निशान लगाने वालों को चार अंक दिए जाएंगे। यदि सभी विकल्प सही पाए जाते हैं तो उन सभी को चार अंक दिए जाएंगे जिन्होंने प्रश्न का प्रयास किया है।

जानें इस साल का कितना रह सकता है कट-ऑफ

NEET (अखिल भारतीय कोटा) में सीट सुरक्षित करने के लिए कटऑफ जारी होगा। सरकारी कॉलेजों में एक सीट सुरक्षित करने के लिए अपेक्षित अंक यानी 580 से 610 पिछले वर्ष (2022) के समान होंगे, क्योंकि इस बार परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या लगभग 19 लाख है। पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है, इसलिए अपेक्षित अंक 590 से 620 तक हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

जानें पिछेल साल का कट-ऑफ

सामान्य श्रेणी के लिए नीट कट ऑफ 50वां पर्सेंटाइल 715-117
एससी/एसटी/ओबीसी 40वां पर्सेंटाइल 116-93
अनारक्षित-पीएच 45वां पर्सेंटाइल 116-93
एससी/एसटी/ओबीसी-पीएच 40वां पर्सेंटाइल 104-93

हर साल बढ़ रही स्टूडेंट्स की संख्या

नीट एग्जाम देने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 2020 में 15.97 लाख, 2021 में 16.1 लाख और 2022 में 18,72,329 विद्यार्थियों ने नीट के लिए आवेदन किया था। 2020 में 13.66 लाख, 2021 में 15.44 लाख और 2022 में लगभग 17.80 लाख ने यह परीक्षा दी। 2020 में 07.71 लाख, 2021 में 8.70 लाख और 2022 में 9.93 लाख विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा क्वालिफाई की थी।

 

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: May 08, 2023 01:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें