नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन 2025 सेशन 2 के परिणाम घोषित करेगी। NTA ने शनिवार को प्रोविजनल आंसर की और रिस्पॉन्स शीट जारी की थी। उम्मीदवारों को सेशन 2 परीक्षा के लिए प्रोविजनल जेईई मेन 2025 आंसर की के खिलाफ 13 अप्रैल तक आपत्तियां उठाने का अवसर दिया गया था। आपत्तियों का मूल्यांकन अब एक्सपर्ट पैनल द्वारा किया जाएगा, और NTA JEE मेन 2025 सेशन 2 परीक्षा के लिए फाइनल आंसर की जारी करेगा।
जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर अपना जेईई मेन 2025 परिणाम देख सकेंगे।
JEE Main Result 2025: जेईई मेन परिणाम 2025 कहां देखें?
जेईई मेन 2025 सेशन 2 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इस आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना जेईई मेन रिजल्ट 2025 देख सकेंगे।
JEE Main Result 2025: जेईई मेन परिणाम 2025 कैसे देखें?
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक जेईई मेन वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर दिए गए “जेईई मेन 2025 रिजल्ट” या “स्कोरकार्ड देखें” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब एक नया पेज खुलेगा, यहां आप अपना जेईई मेन एप्लिकेशन, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
स्टेप 4: अंत में ‘सबमिट’ पर क्लिक करें और आपका जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट 2025 आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: आप भविष्य के लिए अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।
जेईई मेन 2025 परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले और बीई/बीटेक पेपर में शीर्ष 2,50,000 में रैंक करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस के लिए उपस्थित होने के पात्र होंगे।
जेईई मेन सेशन 1 रिजल्ट 2025 के आंकड़े
जेईई मेन 2025 सेशन 1 परीक्षा में कुल 14 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं, जिनमें से पांच उम्मीदवार राजस्थान से, दो-दो उत्तर प्रदेश और दिल्ली से और एक-एक कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात और आंध्र प्रदेश से हैं।
जेईई मेन रिजल्ट 2025: कट-ऑफ
एनटीए जेईई मेन 2025 सेशन 2 रिजल्ट के साथ उम्मीदवारों की रैंक, जेईई मेन कट-ऑफ मार्क्स और अन्य डिटेल जारी करेगा। उम्मीदवारों के सेशन 1 और सेशन 2 दोनों परीक्षाओं के दो एनटीए स्कोर में से सर्वश्रेष्ठ को ध्यान में रखते हुए रैंक जारी की जाएगी।