---विज्ञापन---

शिक्षा

IPU CET 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन, जानें कैसे भरें एप्लिकेशन फॉर्म

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। छात्र नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 1, 2025 12:02
IP University CET 2025

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (IPU) ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को 11 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। इससे पहले, आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च थी।

IPU CET का आयोजन 26 अप्रैल से 18 मई तक हाइब्रिड मोड में किया जाएगा। यह कुल 400 अंकों के लिए 2 घंटे और 30 मिनट की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन अलग-अलग ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डॉक्टरेट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए किया जाएगा। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने से पहले हर एक प्रोग्राम के लिए शैक्षणिक योग्यता की जांच करने की सलाह दी जाती है।

---विज्ञापन---

IPU CET 2025: आवेदन करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
– हाल ही में ली गई फोटो कलर या ब्लैक एंड व्हाइट रंग की होनी चाहिए, जिसमें व्हाइट बैक्ग्राउंड पर कान सहित 80 प्रतिशत चेहरा (मास्क के बिना) दिखाई दे।

– स्कैन की गई फोटो, सिग्नेचर और बैंक का कैंसिल चेक JPG फॉर्मेट (स्पष्ट रूप से दिखाई देने वाले) में होना चाहिए।

---विज्ञापन---

– सर्टिफिकेट्स की स्कैन की गई कॉपी PDF फॉर्मेट (स्पष्ट रूप से दिखाई देने वाले) में होनी चाहिए।

IPU CET 2025: कैसे करें आवेदन?

स्टेप 1 – सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ipu.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2 – इसके बाद होमपेज पर दिए गए CET रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3 – अब आप आवश्यक क्रेडेंशियल का उपयोग करके IPU CET 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करें।

स्टेप 4 – इसके बाद आप यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके एप्लिकेशन फॉर्म भरें।

स्टेप 5 – अंत में आप आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें।

स्टेप 6 – आप भविष्य के लिए अपने एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।

IP ​​यूनिवर्सिटी का एकेडमिक सेशन 2025-26 1 अगस्त से शुरू होगा। आधिकारिक नोटिस में कहा गया है “माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार, विभिन्न प्रोग्राम में एडमिशन की आखिरी तारीक 15 अगस्त 2025 होगी। ​​यूनिवर्सिटी का एकेडमिक सेशन 1 अगस्त, 2025 से शुरू होगा, जब तक कि स्टडी प्रोग्राम को नियंत्रित करने वाली वैधानिक नियामक संस्था या माननीय न्यायालय के आदेशों द्वारा अन्यथा निर्दिष्ट न किया जाए और इसलिए विभिन्न कार्यक्रमों की कक्षाएं 1 अगस्त, 2025 से शुरू होंगी,”। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आईपी यूनिवर्सिटी काउंसलिंग प्रक्रिया 2 जून से शुरू होगी।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 01, 2025 12:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें