---विज्ञापन---

शिक्षा

ये छात्र JEE Main दिए बिना भी दे पाएंगे JEE Advanced, बस जमा करने होंगे ये डॉक्यूमेंट्स

JEE Advanced 2025 में भाग लेने वाले विदेशी छात्र अब बिना JEE Main दिए सीधा आवेदन कर सकते हैं। IIT कानपुर द्वारा शुरू की गई यह प्रक्रिया उनके लिए सुनहरा अवसर है। सभी इच्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स पहले से तैयार रखें।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 8, 2025 12:45
jee advanced 2025

IIT कानपुर ने जेईई एडवांस्ड 2025 (JEE Advanced 2025) के लिए विदेशी नागरिकों और OCI/PIO (Foriegn) उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो विदेशी उम्मीदवार इस प्रतिष्ठित परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे 07 अप्रैल 2025 से लेकर 02 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवार वहां जाकर सभी दिशा-निर्देश पढ़कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। JEE Advanced 2025 परीक्षा का आयोजन 18 मई 2025 (रविवार) को किया जाएगा।

---विज्ञापन---

विदेशी नागरिकों के लिए JEE Advanced 2025 रजिस्ट्रेशन फीस
विदेशी उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस उनकी लोकेशन और परीक्षा केंद्र के स्थान पर निर्भर करती है। SAARC और Non-SAARC देशों के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित है:

भारत में परीक्षा देने वालों के लिए फीस:

---विज्ञापन---

– SAARC देशों के उम्मीदवार: 100 यूएस डॉलर (लगभग 8,500 रुपये)

– Non-SAARC देशों के उम्मीदवार: 200 यूएस डॉलर (लगभग 17,000 रुपये)

भारत के बाहर परीक्षा देने वालों के लिए फीस:

– SAARC देशों के उम्मीदवार: 150 यूएस डॉलर (लगभग 12,750 रुपये)

– Non-SAARC देशों के उम्मीदवार: 250 यूएस डॉलर (लगभग 21,250 रुपये)

नोट: फीस जमा करने की आखिरी तारीख 05 मई 2025 है।

क्या विदेशी छात्रों को JEE Main देना जरूरी है?
IIT कानपुर द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, विदेशी नागरिकों और OCI/PIO (Foreign) कैटेगरी में आने वाले उम्मीदवारों को JEE Main देने की आवश्यकता नहीं है। वे सीधे JEE Advanced 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

वहीं, भारतीय नागरिकों के लिए JEE Advanced में बैठने से पहले JEE Main पास करना अनिवार्य है।

अंतरराष्ट्रीय उम्मीदवारों के लिए सीट आरक्षण:
IITs में B.Tech कोर्सेज की कुल सीटों में से 10% सीटें विदेशी नागरिकों के लिए आरक्षित होती हैं।

JEE Advanced 2025 के लिए ऐसे करें आवेदन (स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस):

1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।

2. होमपेज पर दिए गए लिंक “Registration for Foreign Nationals and OCI/PIO (F)” पर क्लिक करें।

3. एक नया पेज खुलेगा जहां आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा।

4. अपनी जरूरी जानकारी भरें और अगले स्टेप्स को फॉलो करें।

5. अब एप्लिकेशन फॉर्म को पूरा भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

6. निर्धारित रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें।

7. फॉर्म सबमिट करने के बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए सेव कर लें।

विदेशी छात्रों के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट:

JEE Advanced 2025 में आवेदन करते समय इन डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी:

– पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

– सिग्नेचर

– वेलिड फोटो आईडी

– OCI/PIO कार्ड (अगर लागू हो)

– विदेशी पासपोर्ट या नागरिकता प्रमाणपत्र

– जन्म प्रमाणपत्र (Date of Birth Proof)

– कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा की मार्कशीट

– सैन्य सेवा प्रमाणपत्र (अगर देश में सेवा अनिवार्य हो)

First published on: Apr 08, 2025 12:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें