IGNOU June TEE 2023 Date sheet: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने 13 अप्रैल, 2023 को इग्नू जून टीईई 2023 की अंतिम डेटशीट जारी कर दी है। जून 2023 की टर्म एंड परीक्षा की अंतिम डेटशीट इग्नू की आधिकारिक साइट ignou.ac.in पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है।
यहां चेक करें शेड्यूल
विश्वविद्यालय द्वारा जारी अंतिम डेटशीट के अनुसार, टर्म एंड परीक्षा 1 जून से शुरू होगी और 6 जुलाई, 2023 को समाप्त होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली आयोजित की जाएगी। दोपहर 2 से शाम 5 बजे की शिफ्ट तक आयोजित होगी।
जानें कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
इग्नू टीईई 2023 छात्रों के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी छात्र को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अंतिम डेटशीट डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स से कर सकते हैं।
और पढ़िए – IISER 2023: आईआईएसआर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां Direct Link से करें फॉर्म
फाइनल डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक
IGNOU June TEE 2023 final date sheet: इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
- इग्नू की आधिकारिक साइट ignou.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध इग्नू टी जून 2023 फाइनल डेटशीट लिंक पर क्लिक करें।
- एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार तारीखों की जांच कर सकते हैं।
- पृष्ठ को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By