HP TET 2023 Registration: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBSE) ने 9 मई को जून सेशन के लिए HP टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HP TET 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org के माध्यम से 28 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 300 रुपये के विलंब शुल्क के साथ 29 मई से 31 मई आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 1 जून से 3 जून तक अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
परीक्षा शुल्क सामान्य और इसकी उप-श्रेणियों (पीएचएच को छोड़कर) के लिए 800 रुपये और ओबीसी/एसटी/एससी/शारीरिक विकलांग (पीएचएच) श्रेणियों के लिए 500 रुपये है। परीक्षा शुरू होने से चार दिन पहले एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। आवेदन पत्र भरने के लिए नीचे दिए स्टेप्स से कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन करने का डायरेक्ट लिंक
HP TET 2023: इन स्टेप्स से भरें फॉर्म
- HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
- होमपेज पर टीईटी (जून 2023) पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र भरें
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट लें।