भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) भारत की सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक मानी जाती है। हर साल लाखों छात्र UPSC सिविल सेवा परीक्षा (CSE) के लिए आवेदन करते हैं, लेकिन सफलता उन्हीं को मिलती है जिनकी तैयारी स्ट्रैटेजिक और स्मार्ट होती है। अगर आप 2026 में UPSC सिविल सेवा परीक्षा देने की सोच रहे हैं, तो अभी से तैयारी शुरू करना आपके लिए सबसे सही समय है।
यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक आप अपनी तैयारी को प्लान करें ताकि आपका IAS बनने का सपना हकीकत बन सके।
Step 1: परीक्षा को समझना है जरूरी (Understand the Exam Structure)
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में होती है:
प्रीलिम्स परीक्षा (Prelims): जनरल स्टडीज (GS) और CSAT – दोनों ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर होते हैं।
मेंस परीक्षा (Mains): 9 पेपर – निबंध, GS-I से GS-IV, दो ऑप्शनल सब्जेक्ट के पेपर और लैंग्वेज का पेपर शामिल है।
इंटरव्यू (Interview): पर्सनैलिटी टेस्ट।
इस स्ट्रक्चर को समझना इसलिए जरूरी है ताकि आप अपनी पढ़ाई उसी के अनुसार प्लान कर सकें।
Step 2: बेसिक्स को करें मजबूत (Build a Strong Foundation)
NCERT किताबें (कक्षा 6 से 12 तक) – हिस्ट्री, ज्योग्राफी, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, साइंस आदि विषयों की समझ बनाने के लिए NCERT सबसे अहम हैं।
रोजाना 5 से 6 घंटे की स्टडी से शुरुआत करें। शुरुआत में क्वालिटी पर ध्यान दें, क्वांटिटी पर नहीं।
एक अच्छा नोटबुक बनाएं, जिसमें आप हर विषय से जुड़े महत्वपूर्ण पॉइंट्स लिखते जाएं।
Step 3: करें करेंट अफेयर्स की तैयारी
The Hindu या Indian Express जैसे इंग्लिश अखबार या Dainik Jagran (राष्ट्रीय संस्करण) जैसे हिंदी न्यूजपेपर पढ़ें।
PIB, Yojana, Kurukshetra जैसे सरकारी सोर्स से रेगुलर अपडेट लें।
रोजाना 1 से 1.5 घंटे करेंट अफेयर्स के लिए दें और मंथली मैगजीन से रिविजन करें।
Step 4: टाइम टेबल बनाएं और फॉलो करें
अपने लिए एक साप्ताहिक और मासिक स्टडी प्लान बनाएं।
हर दिन 1 से 2 विषय पढ़ें, जिससे विविधता बनी रहे और बोरियत न हो।
वीकेंड पर मॉक टेस्ट या रिविजन के लिए समय रखें।
Step 5: ऑप्शनल सब्जेक्ट (Optional Subject) का चयन
यह विषय Mains में 500 अंकों का होता है, इसलिए इसे ध्यान से चुनें।
जिस विषय में आपकी रुचि हो या जिसका स्टडी मटेरियल आसानी से उपलब्ध हो, वही लें।
कुछ लोकप्रिय ऑप्शन हैं: Sociology, Geography, PSIR, Anthropology आदि।
Step 6: मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस जरूरी
Prelims और Mains दोनों के लिए मॉक टेस्ट दें।
मॉक टेस्ट से न सिर्फ आपकी तैयारी जांची जाती है, बल्कि टाइम मैनेजमेंट की स्किल भी सुधरती है।
आंसर राइटिंग प्रैक्टिस (Answer Writing Practice) सप्ताह में 2-3 बार जरूर करें।
Step 7: गाइडेंस और मोटिवेशन बनाए रखें
कोचिंग क्लासेस जरूरी नहीं हैं, लेकिन सही गाइडेंस (Online/Offline) मदद कर सकता है।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे UPSC की वेबसाइट, YouTube चैनल, फोरम आदि का उपयोग करें।
खुद को मोटिवेट रखें और समय-समय पर अपने लक्ष्य को याद करते रहें।