---विज्ञापन---

शिक्षा

GUJCET 2025 की आंसर की जारी, यहां दिए डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से GUJCET 2025 की आंसर की जारी कर दी गई है। इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 2, 2025 12:56
GUJCET 2025 Answer Key

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने GUJCET 2025 की आंसर की (Answer Key) जारी कर दी है। गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने वाले उम्मीदवार GSEB की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org के माध्यम से प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

मैथ्स (050), फिजिक्स (054), केमिस्ट्री (052), बायोलॉजी (056) के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की गई है। आंसर की गुजराती, हिंदी और इंग्लिश मीडियम के एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार की गई है।

---विज्ञापन---

जो उम्मीदवार बोर्ड द्वारा जारी प्रोविजनल आंसर की को चुनौती देना चाहते हैं, वे 5 अप्रैल, 2025 तक ऐसा कर सकते हैं। उन्हें निर्धारित फॉर्मेट में सब्जेक्टवाइज, मीडियमवाइज, क्वेश्चेनवाइज अलग-अलग फॉर्म भरने होंगे और उन्हें ऊपर बताई गई तारीख को शाम 6 बजे तक ईमेल आईडी: gujcetkey@gmail.com पर भेजना होगा। आपत्ति उठाने के लिए प्रोसेसिंग फीस 500 रुपये प्रति प्रश्न है। शुल्क का भुगतान SBI बैंक चालान के माध्यम से किया जाना चाहिए।

आधिकारिक सूचना के अनुसार, समय सीमा के बाद और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के बिना प्राप्त आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। “आंसर की” के बारे में सबमिशन केवल ई-मेल के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा। साथ ही, भुगतान किए गए शुल्क के चालान के बिना प्राप्त कोई भी सबमिशन स्वीकार नहीं किया जाएगा। यह भी कहा गया है कि अगर सबमिट किया गया प्रश्न सही है, तो उस प्रश्न के लिए भुगतान किया गया शुल्क उम्मीदवार को वापस कर दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

GUJCET 2025 Answer Key: कैसे डाउनलोड करें

प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

1. सबसे पहले GSEB की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं।

2. इसके बाद बोर्ड वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें, जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा।

3. अब आप होम पेज पर उपलब्ध GUJCET 2025 आंसर की लिंक पर क्लिक करें।

4. इसके बाद फिर एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार आंसर की की जांच कर सकते हैं।

5. अब आप आंसर की डाउनलोड करें।

6. आप भविष्य की की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी निकाल लें।

GUJCET परीक्षा 23 मार्च, 2025 को आयोजित की गई थी। अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार GSEB की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 02, 2025 12:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें