---विज्ञापन---

Goa NEET UG counselling: विभिन्न कोर्सेज के लिए गोवा नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, यहां करें चेक

Goa NEET UG counselling Schedule 2022: तकनीकी शिक्षा निदेशालय (DTE), गोवा सरकार ने MBBS, BDS, BHMC, BPharm और अन्य NEET-आधारित कोर्सेज में प्रवेश के लिए गोवा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET UG) 2022 शेड्यूल जारी की है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- dte.goa.gov.in के माध्यम से प्रवेश कार्यक्रम चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। अभी पढ़ें […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Nov 4, 2022 22:49
Share :
Goa NEET UG counselling 202
Goa NEET UG counselling 202

Goa NEET UG counselling Schedule 2022: तकनीकी शिक्षा निदेशालय (DTE), गोवा सरकार ने MBBS, BDS, BHMC, BPharm और अन्य NEET-आधारित कोर्सेज में प्रवेश के लिए गोवा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET UG) 2022 शेड्यूल जारी की है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- dte.goa.gov.in के माध्यम से प्रवेश कार्यक्रम चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

अभी पढ़ें DU NCWEB Admission 2022: दूसरी कट ऑफ लिस्ट के खिलाफ रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट आज, ऐसे करें अप्लाई

---विज्ञापन---

एमबीबीएस, बीडीएस, बीफार्मा, एएचएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीएससी नर्सिंग और अन्य मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को 10 नवंबर और 11 नवंबर, 2022 को रिपोर्ट करना होगा।

Goa NEET UG 2022 Admissions: ऐसे चेक करें शेड्यूल

  • डीटीई, गोवा की आधिकारिक वेबसाइट- dte.goa.gov.in पर जाएं।
  • नवीनतम समाचार अनुभाग से, “बी फार्म और एनईईटी आधारित कोर्सेज में प्रवेश की शेड्यूल” लिंक पर क्लिक करें।
  • एनईईटी और जीसीईटी-आधारित बीफार्मा डिग्री कोर्सेज के पहले वर्ष में प्रवेश का कार्यक्रम स्क्रीन पर जारी होगा।
  • डाउनलोड करें और शेड्यूल का प्रिंटआउट लें।

यहां देखें जरूरी डिटेल्स

बीफार्मा और एनईईटी-आधारित कोर्सेज में प्रवेश के लिए, सीएसपी, अनिवासी भारतीय (एनआरआई), सामान्य (पीडब्ल्यूडी) और सामान्य (ईडब्ल्यूएस सहित) श्रेणियों के तहत उम्मीदवार जिनके नाम 1-300 के बीच मेरिट लिस्ट में हैं, उन्हें रिपोर्ट 10 नवंबर को सुबह 10 बजे करना होगा। जबकि जिनके नाम जनरल ओपन कैटेगरी में हैं और 301-500 के बीच रैंक हासिल की है, उन्हें सुबह 10.30 बजे रिपोर्ट करना होगा।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें DU Admissions 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय आज राउंड 3 के लिए रिक्त सीटों की लिस्ट करेगा जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक

ईएसएम, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी-पीडब्ल्यूडी), एसटी (ओपन), अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी-पीडब्ल्यूडी), और ओबीसी (ओपन) श्रेणी के उम्मीदवारों को सुबह 11 बजे रिपोर्ट करना होगा। बीवीएससी और एएच कार्यक्रम में प्रवेश के लिए एमएएफएसयू रजिस्टर्ड सभी उम्मीदवारों को 10 नवंबर को सुबह 11:15 बजे रिपोर्ट करना होगा।

अभी पढ़ें – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Nov 04, 2022 05:38 PM
संबंधित खबरें