---विज्ञापन---

शिक्षा

CUET-UG 2025: अब एक दिन में नहीं होंगे तीन से अधिक पेपर, छात्रों को मिलेगी राहत

NTA ने घोषणा की है कि CUET-UG 2025 में छात्रों को एक दिन में तीन से अधिक पेपर नहीं देने होंगे। यह परीक्षा 15 से 31 मई के बीच हाइब्रिड मोड में आयोजित होगी, जिससे छात्रों पर तनाव कम होगा और परिणाम समय पर जारी किए जाएंगे।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 15, 2025 08:21
CUET-UG 2025

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) परीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बदलाव सामने आया है। अब उम्मीदवारों को एक ही दिन में तीन से अधिक पेपर नहीं देने होंगे। यह फैसला छात्रों की सुविधा और परीक्षा प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।

इस समय होगा परीक्षा का आयोजन
NTA के अधिकारियों के अनुसार, इस बार CUET-UG परीक्षा 15 मई से 31 मई 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन हाइब्रिड मोड (कंप्यूटर आधारित टेस्ट और पेन-पेपर मोड दोनों) में किया जाएगा, जिससे छोटे शहरों और दूरदराज के क्षेत्रों के छात्रों को भी परीक्षा में भाग लेने में आसानी हो।

---विज्ञापन---

अब दिन में नहीं देने होंगे 3 से ज्यादा पेपर
पिछली बार छात्रों को एक ही दिन में 4 से 5 पेपर देने पड़ते थे, जिससे उन्हें मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता था। अब नए निर्णय के तहत एक दिन में अधिकतम तीन पेपर ही लिए जाएंगे। यह बदलाव छात्रों के अनुरूप है और परीक्षा को अधिक सुचारू और आरामदायक बनाएगा।

जानें कब जारी होगा रिजल्ट
इस बार परीक्षा में लगभग 13.48 लाख छात्र रजिस्टर्ड हैं। परीक्षा को लेकर NTA का कहना है कि इस बार समय पर परिणाम जारी किए जाएंगे, ताकि छात्रों को विश्वविद्यालयों में समय पर एडमिशन मिल सके। वहीं, परीक्षा परिणाम जून के अंत तक घोषित किए जाने की संभावना है।

---विज्ञापन---

CUET-UG परीक्षा के माध्यम से देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों सहित कई प्रतिष्ठित संस्थानों में अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन मिलता है। यह परीक्षा अब देश के उच्च शिक्षा क्षेत्र में एक प्रमुख प्रवेश माध्यम बन चुकी है।

जरूरी बातें

– CUET-UG परीक्षा 15 मई से 31 मई 2025 तक आयोजित होगी।

– एक दिन में अधिकतम तीन ही पेपर लिए जाएंगे।

– परीक्षा हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी।

– इस बार करीब 13.48 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

– परिणाम जून के अंत तक घोषित होने की संभावना।

– यह बदलाव छात्रों की सुविधा और परीक्षा की गुणवत्ता दोनों के लिए एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 15, 2025 08:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें