नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET-UG) 2025 के लिए एप्लिकेशन करेक्शन विंडो खोल दी है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन किया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर अपने सीयूईटी यूजी 2025 के एप्लिकेशन फॉर्म को ऑनलाइन ए़डिट कर सकते हैं। आवेदक 28 मार्च, 2025 को रात 11.50 बजे तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म में बदलाव कर सकेंगे।
CUET UG 2025 आवेदन फॉर्म में बदलाव करने के लिए उम्मीदवारों को फीस का भुगतान करना होगा। आधिकारिक नोटिस में कहा गया है “यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि फाइनल करेक्शन केवल एडिशनल फीस के भुगतान के बाद ही लागू होगा। अगर करेक्शन फीस अमाउंट को प्रभावित करते हैं, तो उम्मीदवारों से एडिशनल फीस ली जाएगी. कृपया ध्यान दें कि किया गया अतिरिक्त भुगतान वापस नहीं किया जाएगा”। शेड्यूल के अनुसार, CUET UG 2025 का आयोजन 8 मई से 1 जून तक किया जाएगा।
CUET UG 2025: वे फील्ड जिन्हें बदला नहीं जा सकता
– मोबाइल नंबर
– ई-मेल एड्रेस
– स्थायी और वर्तमान पता
– इमरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर
CUET UG 2025: इन डिटेल को कर सकते हैं एडिट
– उम्मीदवार का नाम
– पिता का नाम
– माता का नाम
– कक्षा 10वीं या समकक्ष डिटेल
– कक्षा 12वीं या समकक्ष डिटेल
– डेट ऑफ बर्थ
– जेंडर
– कैटेगरी
– उप-कैटेगरी/PwD/PwBD स्टेटस
– फोटोग्राफ (इमेज अपलोड)
– सिग्नेचर (इमेज अपलोड) अपडेट किया जा सकता है
– उम्मीदवार उन विषयों को जोड़ या एडिट कर सकते हैं, जिनके लिए वे उपस्थित होना चाहते हैं, जिसमें भाषाएं और जनरल एप्टिट्यूड टेस्ट सहित अधिकतम 5 विषय शामिल हैं।
परीक्षा शहर और प्राथमिकताएं: उम्मीदवार अपने स्थायी और वर्तमान पते के आधार पर अपने परीक्षा शहर बदल सकते हैं. परीक्षा शहर चयन की सभी 4 प्राथमिकताओं को बदला जा सकता है।
CUET UG 2025: जानें कैसे एडिट करें एप्लिकेशन फॉर्म
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – cuet.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिए गए उम्मीदवार लॉगिन बटन या आवेदन सुधार के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
स्टेप 4: इसके बाद नए टैब पर एप्लिकेशन करेक्शन के विकल्प देखें।
स्टेप 5: अब आप एप्लिकेशन फॉर्म को एडिट करें और लागू फीस का भुगतान करें।
स्टेप 6: अंत में फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए उसे डाउनलोड करके रख लें।
Direct Link: CUET UG 2025 Application Correction Window