---विज्ञापन---

CGBSE CG Board 12th Topper: विधि भोसले ने किया टॉप, जानिए कैसे हासिल की सफलता

CGBSE CG Board 12th Topper: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने आज 10 मई को 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। 12वीं का रिजल्ट 79.96 प्रतिशत गया है। इस बार भी लड़कियों ने ही परीक्षा में बाजी मारी है। वहीं छात्रों का परीक्षा परिणाम 75.36 प्रतिशत गया है, तो छात्राओं […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: May 10, 2023 17:42
Share :
CGBSE CG Board 12th Topper
CGBSE CG Board 12th Topper

CGBSE CG Board 12th Topper: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने आज 10 मई को 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। 12वीं का रिजल्ट 79.96 प्रतिशत गया है। इस बार भी लड़कियों ने ही परीक्षा में बाजी मारी है। वहीं छात्रों का परीक्षा परिणाम 75.36 प्रतिशत गया है, तो छात्राओं का लगभग 83.64 फीसदी है। 12वीं की परीक्षा में रायगढ़ के अभिनव वीएचएस स्कूल पुसौर की छात्रा विधि भोसले ने टॉप किया है। उसे 500 में से 491 (98.20 प्रतिशत) नंबर मिले हैं।

जानें क्या है उनका सपना

न्यूज़ 24 की खास बातचीत में विधि भोसले ने बताया कि वे एग्रीकल्चर विषय की छात्रा हैं। वह कृषि वैज्ञानिक बनना चाहती हैं। विधि के पिता- बासुदेव भोसले ग्रामीण परिवेश में खेती- किसानी का काम करते हैं। इसके अतिरिक्त परिवार 4 भाई बहन का है, जिसमें विधि सबसे छोटी है।

---विज्ञापन---

विधि का कहना है कि उसने पूरे साल रोज पढ़ाई शुरू की है और उसे स्कूल शिक्षकों के साथ घर में भी पढ़ाई में बहुत सहायता मिली। विधि ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, भाई-बहन के साथ शिक्षकों को देते हुए बताया कि प्रतिदिन 7-8 घंटे की पढ़ाई किया करती थी।

---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ 12वीं के टॉपर्स

  • रैंक 1 विधि भोसले 98.20
  • रैंक 2 विवेक अग्रवाल 97.40
  • रैंक 3 रितेश कुमार 96.80
  • रैंक 4 न्यासा देवांगन 96.60
  • रैंक 4 रेशम खत्री 96.60
  • रैंक 4 संस्कार देवांगन सक्ती 96.60
  • रैंक 5 दिव्या 96.40

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: May 10, 2023 05:42 PM
संबंधित खबरें