सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट, डिजिलॉकर के अलावा एसएमएस से भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में 10वीं-12वीं का रोल नंबर, स्कूल नंबर और सेंटर नंबर भरकर आपको इस नंबर 7738299899 पर भेजना होगा।
CBSE Class 10th-12th Result 2025: सीबीएसई की 10वीं-12वीं की परीक्षा का परिणाम आज दोपहर आ सकता है। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आज जारी होने की संभावना है। पिछले साल 13 मई को रिजल्ट घोषित किए गए थे।
अगर आज रिजल्ट आ जाता है तो 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले 42 लाख से ज्यादा छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर लॉगइन करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्र एसएमएस के जरिए और डिजिलॉकर से भी अपने नतीजे चेक कर सकेंगे।
सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 2025 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए जुड़े रहें News24 Hindi के साथ…
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ऑफिशियल तौर पर स्टूडेंट्स के प्रतिशत की घोषणा नहीं करता है। मार्कशीट में अलग-अलग विषयों के अंक और ग्रेड दिए जाएंगे, जिसके आधार पर स्टूडेंट्स को प्रतिशत अपने आप निकालना होगा।
सीबीएसई 10वीं-12वीं के छात्र अपना रिजल्ट डिजिलॉकर ऐप के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं।
सीबीएसई बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स इन साइट्स पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
छात्रों को बता दें कि पिछले कुछ सालों से सीबीएसई बोर्ड की ओर से रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं की जाती है। यह छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा खत्म करने के लिए किया गया है। हर बार की तरह इस बार भी टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं होगी।
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए रिजल्ट चेक करने के लिए इन चार चीजों की जरूरत पड़ती है।
1. स्कूल नंबर
2. रोल नंबर
3. एडमिट कार्ड आईडी
4. जन्मतिथि
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं-12वीं की बोर्ड 2025 परीक्षा का रिजल्ट आज जारी होने की संभावना है। पिछले साल बोर्ड ने 13 मई को परिणाम घोषित किए थे। इसलिए रिजल्ट कल सुबह भी जारी होने की चर्चा है। हालांकि ऑफिशियल तौर पर सीबीएसई बोर्ड ने आज परिणाम जारी होने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन परिणाम आज दोपहर तक आने की चर्चा मीडिया की दुनिया में है।