---विज्ञापन---

शिक्षा

CBSE का बड़ा ऐलान, बदला पोस्ट रिजल्ट प्रोसेस, अब रीचेकिंग से पहले मिलेगी Answer Sheet

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पोस्ट रिजल्ट एक्टिविटी में बदलाव किया है। जो छात्र अपने बोर्ड के मार्क्स से असंतुष्ट हों और अपनी आंसर शीट की रीचेकिंग के लिए आवेदन करते हैं, उन्हें अब पहले मूल्यांकित आंसर शीट की फोटो कॉपी प्रदान की जाएगी, जिसके जरिए छात्र यह फैसला ले पाएंगे कि उन्हें री-इवैल्यूएशन करवाना है या नहीं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 3, 2025 10:27
CBSE Post Result Activity Notice

CBSE Board Answer Sheet Rechecking Rules: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एक अहम सूचना जारी की है। बोर्ड ने “पोस्ट रिजल्ट एक्टिविटी” यानी रिजल्ट के बाद की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है, जो कि साल 2025 से लागू होगा। इस बदलाव का मकसद प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और छात्र हितैषी बनाना है।

कैसी थी पहले की प्रक्रिया?
अब तक, अगर कोई छात्र अपने अंकों को लेकर संतुष्ट नहीं होता था, तो सबसे पहले उसे मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करना पड़ता था। उसके बाद छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका (Answer Sheet) की फोटो कॉपी प्राप्त कर सकता था, और अंत में वह री-इवैल्युएशन यानी पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकता था। यानी यह एक तीन चरणों में होने वाली प्रक्रिया थी।

---विज्ञापन---

नई व्यवस्था में क्या बदला है?
CBSE की नई व्यवस्था के अनुसार अब छात्रों को सबसे पहले मूल्यांकित आंसर शीट की फोटो कॉपी प्रदान की जाएगी। छात्र इस आंसर शीट को देखकर तय कर सकेंगे कि वे रीचेकिंग (Rechecking) या री-वैल्यूएशन (Re-evaluation) कराना चाहते हैं या नहीं। यह बदलाव छात्रों को अपनी कॉपी की सही समझ और निर्णय की स्पष्टता प्रदान करेगा।

Direct Link: CBSE Post Result Activity Notice

---विज्ञापन---

रीचेकिंग से पहले कॉपी देखने का मिलेगा मौका
अब छात्र रिजल्ट घोषित होने के बाद सबसे पहले अपनी आंसर शीट की स्कैन कॉपी मंगवा सकेंगे। इससे उन्हें यह स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा कि उन्हें कहां-कहां नंबर मिले हैं, कौन से उत्तर गलत माने गए हैं और कहां कोई गलती हो सकती है। इस आधार पर वे सही और ठोस निर्णय ले सकेंगे कि क्या उन्हें रीचेकिंग या रिवैल्यूएशन की जरूरत है।

नया सिस्टम छात्रों को देगा पारदर्शिता और आत्मविश्वास
CBSE का यह फैसला छात्रों को प्रक्रिया में विश्वास और पारदर्शिता देगा। अब बिना किसी संशय के छात्र अपनी कॉपी रीचेक या री-वैल्यू करवा सकेंगे। री-वैल्यूएशन प्रक्रिया में उत्तरों की पुनः जांच होती है और अगर किसी तरह की गलती पाई जाती है तो नंबर बढ़ सकते हैं। हालांकि, इसमें नंबर घट भी सकते हैं या जैसे के तैसे भी रह सकते हैं। बोर्ड का कहना है कि इससे जुड़ी पूरी जानकारी रिजल्ट के बाद ऑफिशियल नोटिफिकेशन में साझा की जाएगी।

CBSE Result 2025 ऐसे करें चेक
जब CBSE 2025 के परिणाम घोषित होंगे, तो छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकेंगे:

1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।

2. इसके बाद होमपेज पर दिए गए “CBSE Class 10th Result 2025” या “CBSE Class 12th Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें।

3. अब आप अपना एग्जाम रोल नंबर (Exam Roll Number) और डेट ऑफ बर्थ (Date of Birth) दर्ज करें।

4. आपकी मार्कशीट की पीडीएफ कॉपी स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

5. आप भविष्य की जरूरतों के लिए उसका प्रिंट आउट लेना ना भूलें।

CBSE का यह कदम छात्रों के हित में एक महत्वपूर्ण सुधार है। यह उन्हें न सिर्फ निर्णय लेने में मदद करेगा, बल्कि परीक्षा प्रक्रिया में उनका भरोसा और पारदर्शिता भी बढ़ाएगा। जो छात्र अपने रिजल्ट को लेकर असमंजस में रहते थे, उन्हें अब अधिक स्पष्टता और आत्मविश्वास मिलेगा।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: May 03, 2025 10:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें