Mohnish Pabrai Success Story: कहते हैं कि किसी इंसान को आगे बढ़ने के लिए मेहनत तो करनी ही पड़ती है, लेकिन कब और कितनी कामयाबी मिलेगी, ये उसके मेहनत के तरीके पर निर्भर करता है। हालांकि, ये बात पूरी तरह से सही भी नहीं है। आप किसी को कॉपी करके उसके आइडिया लेकर क्या पैसा कमा सकते हैं? इस बात को मुंबई में जन्में मोहनिश पबरई ने सही साबित कर दिया है। उन्होंने पहले यूएस में जॉब की, फिर खुद की टेक कंसल्टिंग कंपनी खोली की। अपने आप में अलग तरीके के लिए आज मोहनिश, शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक और ‘कॉपीकैट करोड़पति’ के नाम से मशहूर हैं।
मोहनिश पबरई शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक और कॉपीकैट करोड़पति के नाम से मशहूर हैं। उनके पास आज 1200 करोड़ से अधिक का एसेट शेयरों में है। मोहनिश पबरई के पास इंडियन मार्किट में केवल 3 ही कंपनियों के शेयर हैं। इन तीन कंपनियों के नाम एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज, रेन इंडस्ट्रीज और सनटेक रियल्टी हैं। Trendlyne के मुताबिक, इन तीनों शेयरों में मोहनिश के पास क्रमश: 387.6 करोड़ रुपये, 487.3 करोड़ रुपये और 354.9 करोड़ रुपये का निवेश है।
इन लोगों की किया था कॉपी
बता दें मोहनिश पबरई ने बर्कशायर हाथवे के संस्थापक वॉरेन बफे और इसी कंपनी के वाइस चेयरमैन चार्ली मंगर को कॉपी किया है। उन्होंने शेयर में पैसा लगाने, बिजनेस चलाने या फिर कहां इन्वेस्टमेंट ना करने जैसी चीजें इन लोगो को देखकर कॉपी किया हैं। पबरई ने वॉरेन बफे के साथ डिनर के लिए अपने दोस्त के साथ मिलकर 6 लाख डॉलर उड़ा दिए थे। सबसे मजेदार बात यह है कि वे मानते हैं कि वह ‘बेशर्म कॉपीकैट’ हैं।
पबरई का कहना है कि, “मेरे जीवन में सबकुछ नकल किया हुआ है, मेरे पास कोई मौलिक विचार नहीं है।” हालांकि, पबरई ये जरूरी समझते हैं कि उन्हें इन दिग्गजों के किन आइडिया को कॉपी करना है।
पहला धमाकेदार प्रॉफिट
मोहनिश पबरई ने 1991 में एक आईटी कंसल्टिंग कंपनी ट्रांसटेक बिजनेस की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने इस कंपनी 2 करोड़ डॉलर में बेच दिया। इसी साल उन्होंने पबरई इन्वेस्टमेंट फंड की शुरुआत की जिसका शुरुआती निवेश 10 लाख डॉलर था। वहीं, इस दौरान S&P 500 यानी यूएस 500 सबसे बड़ी कंपनियों के शेयरों ने सम्मिलित रूप से केवल 77 फीसदी का प्रॉफिट दिया है।