BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Bihar Board Result kab Ayega: बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट कल घोषित किए जाने की संभावना है। इस साल बोर्ड एग्जाम 1 से 12 फरवरी के बीच आयोजित किए गए थे। रिजल्ट देखने के लिए छात्र-छात्राओं को रोल नंबर, रोल कोड और रजिस्ट्रेशन नंबर पता होना चाहिए। जानें कैसे देखा जाए बिहार बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट?
कहां देखा जा सकता है Bihar Board Result?
छात्र-छात्रा अपना रिजल्ट BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा, results.biharboardonline.com, biharboardonline.bihar.gov.in, secondary.biharboardonline.com या biharboardonline.com पर जाकर भी रिजल्ट देखा जा सकता है।
श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिनांक 23.03.2024 को अपराह्न 01:30 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा।#BSEB #BiharBoard #Bihar #Inter_Result_2024 #BiharBoardResult
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 22, 2024
---विज्ञापन---
कितने बच्चों ने दिया Bihar Board 12th Exam?
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड का 12वीं का एग्जाम देने लगभग 13,04,352 स्टूडेंट्स आए थे, जिनमें 6,77,921 छात्र और 6,26,431 छात्राएं थीं। बीते साल यानी 2023 में लड़कियां तीनों स्ट्रीम में टॉप पर रही थीं।
बीते साल कैसा रहा था रिजल्ट?
2023 में बिहार बोर्ड के 12वीं का परिणाम 83.70 परसेंट रहा था। लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने साइंस, आर्ट और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में अपनी जगह बनाई थी।
Bihar Board Result 2024 12th Class may Announce Tomorrow on biharboardonline com, JagranJosh and Times Of India Sayshttps://t.co/ITiLgxTPQD#BSEB #BiharBoard #Bihar #BiharNews
— BsebResult.In (@BsebResult) March 22, 2024
कैसे देखें 10वीं-12वीं का रिजल्ट? (How to check 10th-12th result)
1. सबसे पहले BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद होम पेज पर “बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं रिजल्ट 2024” या “बीएसईबी इंटर रिजल्ट 2024” वाला लिंक या सेक्शन दिखेगा।
3. इसके बाद रेजल्ट पेज पर आगे बढ़ें और दिए गए फील्ड में अपना रोल कोड और रोल नंबर डालें।
4. जरूरी डिटेल डालें और आखिर में सबमिट बटन पर क्लिक करें।
5. इस तरह आपका बिहार बोर्ड रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिख जाएगा।
6. रिजल्ट डाउनलोड या फ्यूटर के लिए प्रिंट भी किया जा सकता है।