---विज्ञापन---

शिक्षा

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025: टॉपर्स के लिए पुरस्कार राशि हुई दोगुनी, टॉप 10 रैंकर्स को मिलेंगे जबरदस्त इनाम

बिहार बोर्ड मैट्रिक 2025 की परीक्षा का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा। रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी, जिनमें रैंक 1 हासिल करने वाले छात्र को लैपटॉप, सर्टिफिकेट और मेडल समेत 2 लाख रुपये कैश दिया जाएगा।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 29, 2025 14:30
bihar board matric result 2025

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 जारी कर दिया गया है। रिजल्ट के साथ-साथ बोर्ड ने टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की है। दरअसल, हर साल बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में टॉप करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाती है और टॉप 10 टॉपर्स को मेडल और सर्टिफिकेट के साथ पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाता है। बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इस साल टॉपर्स के लिए पुरस्कार राशि दोगुनी कर दी है।

बिहार बोर्ड टॉपर्स 2025: टॉपर्स को मिलेगी कितनी पुरस्कार राशि?

---विज्ञापन---

बीएसईबी ने हाल ही में घोषणा की थी कि इस साल टॉपर्स को दी जाने वाली पुरस्कार राशि दोगुनी की जा रही है। पिछले साल की तुलना में इस बार टॉपर्स को न सिर्फ ज्यादा पैसे मिलेंगे, बल्कि उनके लिए लैपटॉप और स्कॉलरशिप की भी व्यवस्था की गई है।

पिछले साल तक मैट्रिक परीक्षा में फर्स्ट रैंक पाने वाले छात्र को एक लाख रुपये मिलते थे, जिसे अब बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया गया है। इसी तरह दूसरे स्थान पर रहने वाले को इस बार डेढ़ लाख रुपये मिलेंगे। पहले यह राशि 75,000 रुपये थी। तीसरा स्थान पाने वाले को इस बार 50,000 की जगह 1 लाख रुपए मिलेंगे।

---विज्ञापन---

फर्स्ट टॉपर: 2 लाख रुपए, लैपटॉप, सर्टिफिकेट और मेडल।

सेकेंड टॉपर: 1.5 लाख रुपए, पहले 75,000 रुपए दिए जाते थे।

थर्ड टॉपर: 1 लाख रुपए।

चौथे से 10वें स्थान पर: 30,000 रुपए।

इस साल 15 लाख से अधिक छात्रों ने दी परीक्षा

परीक्षा में कुल 15,85,868 छात्र शामिल हुए, जिनमें से 8,18,122 लड़के और 7,67,746 लड़कियां थीं। बिहार बोर्ड की परीक्षाएं राज्य भर में 1,677 केंद्रों पर आयोजित की गई थीं।

बीएसईबी टॉपर्स लिस्ट 2025 कहां देखें?

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की टॉपर्स लिस्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है, जिसमें राज्य के टॉपर्स के साथ-साथ जिले के टॉपर्स के नाम भी शामिल हैं। परीक्षा में शामिल छात्र अपने स्कोरकार्ड यहां देख सकते हैं:

— matricresult2025.com

— matricbiharboard.com.

— biharboardonline.bihar.gov.in

— onlinebseb.in

— results.biharboardonline.com

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 29, 2025 09:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें